सपा लोहियावाहिनी की समीक्षा बैठक में लिया हर बूथ जीतने का संकल्प

सपा लोहियावाहिनी की समीक्षा बैठक में लिया हर बूथ जीतने का संकल्प

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार की विनाशकारी नीतियों से मुरझाए चेहरों को खिलाना ही समाजवादी पार्टी की आने वाली सरकार का उददेश्य होगा। भाजपा सरकार पूरी तरह से गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों की विरोधी साबित हुई है। बढ़ती महंगाई ने इन गरीब परिवारों को तबाही के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।

बृहस्पतिवार को समाजवादी लोहियावाहिनी के जिलाध्यक्ष संदीप पाल की ओर समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की विनाशकारी नीतियों से मुरझाए चेहरों को खिलाना ही समाजवादी पार्टी की आने वाली सरकार का उद्देश्य होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों की विरोधी साबित हुई है। बढ़ती महंगाई ने इन परिवारों को तबाही के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से दुखी किसान और मजदूर के हितों के लिए भाजपा सरकार को बदलना ही होगा।

समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी मोनू पंवार ने जिला संगठन की समीक्षा करते हुए मजबूत एवं संघर्षकारी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए मजबूत यूथ टीम गठित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप पाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व ही जब तक प्रत्येक बूथ पर मजबूत संगठन तैयार नहीं हो जाता वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

समीक्षा मीटिंग को सपा नेता अंसार आढ़ती, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी, सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष युसूफ गौर, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी, सपा नेता हरेंद्र पाल, युवा सपा नेता आशीष त्यागी, मौ रागिब, अभिषेक गोयल, अनुपम शर्मा, तुषार जैन, पंकज सैनी, सलमान त्यागी, इरशाद अहमद, विकास कटारिया, सुलेमान अहमद आदि ने संबोधित किया ।

मीटिंग में मुख्यरूप से नवेद रँगरेज, नियाज हैदर, मुर्सलीन चौधरी, शाहिद कुरैशी, आशु मलिक, अनिल कुमार, अमित कुमार, आकाश ठाकुर, अंकित कुमार, सोनू पाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीक्षा पश्चात सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व लोहिया वाहिनी प्रभारी मोनू पंवार व सभी सपा नेताओं ने जिला उपाध्यक्ष सलमान त्यागी के सरवट स्थित आवास पर सपा का झंडा फहराकर प्रत्येक सपा पदाधिकारी के आवास पर झंडा फहराने के अभियान की शुरुआत की गई।



epmty
epmty
Top