खतौली में दबंगों ने सरेआम सड़क पर दो युवकों की जमकर की पिटाई

खतौली में दबंगों ने सरेआम सड़क पर दो युवकों की जमकर की पिटाई

मुजफ्फरनगर। बाइक की साइड लगने को लेकर हुए विवाद में चार युवकों ने गाली गलौज करते हुए दो युवकों पर हमला बोल दिया। सरे बाजार दबंग युवकों ने दोनों की ताबड़तोड़ लात व घुसों से प्रहार करते हुए जोरदार पिटाई की। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। खतौली कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड इलाके के इस वायरल वीडियो में दो युवकों पर चार अज्ञात लड़कें अचानक हमलाकर बर्बरता पूर्ण तरीके से युवकों को पीटने लगते हैं। हालाकि दोनों युवक अपने आप को उनसे बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन सरेराह सड़क पर हो रही गुंडई पर किसी भी व्यक्ति ने युवकों की मदद के लिए कोई कदम नहीं उठाया। हालांकि किसी युवक ने युवकों की गुंडागर्दी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात युवकों की तलाश कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी विजय अर्पित वर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुजफ्फरनगर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक दो युवकों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान शुरू कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मामला कोतवाली खतौली क्षेत्र के रेलवे रोड का है। बाइक की साइड लगने को लेकर चार युवको ने दो युवको पर गाली गलोच करते हुए हमला कर दिया। सरे बाजार दबंग युवको ने दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ लात घूंसो से प्रहार करते हुए अपनी दबंगता दिखाई। पुलिस ने आरोपी युवको के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।

दरअसल खतौली के जिस रेलवे रोड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसी रेलवे रोड पर एक महाविद्यालय स्थापित है। जिसमें छात्र-छात्राएं रोजाना उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। इसके अलावा इसी इलाके में कई कोचिंग सेंटर भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। महाविद्यालय और कोचिंग सेंटरों पर पूरे दिन छात्राओं का आना जाना लगा रहता है। जिसके चलते मनचले युवा रेलवे रोड इलाके में पूरे दिन मंडराते रहते हैं। मनचलों की वजह से आसपास में रहने वाले लोगों का भी घर से निकलना बुरी तरह से मुहाल हो चुका है। ऐसे तत्वों पर रोक लगाने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों के ऊपर है लेकिन वह दिन भर में एक आध बार ही इलाके में गस्त करने के लिए आती है। जिसके चलते मनचलों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और वह किसी के साथ भी मारपीट करने से नहीं चूकते हैं। युवाओं के बीच मारपीट होते देखना इस इलाके के लोगों के लिए रोज की दिनचर्या बन चुकी है।



epmty
epmty
Top