जिले का टॉप हिस्ट्रीशीटर नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार

जिले का टॉप हिस्ट्रीशीटर नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फनगर। पुलिस ने जनपद के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर, अवैध शराब माफिया और गैंग लीडर को नशीली दवाईयों के जखीरें के साथ गिरफ्तार कर बडी उपलब्धि हासिल की है। शराब माफिया की गिरफ्तारी के बाद शराब का अवैध कारोबार कर संपंत्ति अर्जित करने वाले लोगों में पुलिस की इस कार्यवाही से हडकंप मचा हुआ है। खोजी न्यूज़

एसएसपी अभिषेक यादव के जीरो ड्रग्स अभियान को गति प्रदान करते हुए जनपद की खतौली पुलिस ने जिले के टाॅप टेन हिस्ट्रीशीटर, कुख्यात अवैध शराब माफिया और गैंग लीडर गौरव उर्फ गोरा पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शराब माफिया के कब्जे से 840 अल्प्रोजोलाम की प्रतिबंधित गोलिया बरामद की गई है, जिनका युवा नशे के लिए इस्तेमाल करते है। नगर के मौहल्ला देवीदास निवासी गौरव उर्फ गोरा के आपराधिक इतिहास पर नजर डाली जाये ता खतौलीे पुलिस के मुताबिक वह पिछले काफी समय से शराब का अवैध कारोबार कर रहा है। जिसके माध्यम से काफी संपंत्ति एकत्र की गई है।


पुलिस के मुताबिक काफी समय पूर्व नगर के होली चैक पर हुई मौहल्ला देवीदास निवासी भाजपा नेता की हत्या की घटना में भी गौरव उर्फ गोरा व उसके भाइयों का हाथ उजागर हुआ था। पुलिस कई बार छापामार कार्यवाही कर उसे दबोचने के प्रयास कर चुकी थी। मगर वह गच्चा देकर सुरक्षित निकलकर भागने में कामयाब हो जाता था। आरोपी के खिलाफ खतौली कोतवाली में शराब तस्करी, हत्या और गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में लगभग आधा सैंकडा मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने लिखा पढी करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।



epmty
epmty
Top