अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़- आरोपी अरेस्ट

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़- आरोपी अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना खतौली प्रभारी निरीक्षक एचएन सिंह ने अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए फैक्ट्री को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।


थाना खतौली प्रभारी निरीक्षक एचएन सिंह ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 1 शातिर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 1 देशी बंदूक 315 बोर, 2 हाफ बंदूक, 4 तमंचे (12 व 315 बोर), 11 खोखा कारतूस (315, 12, 32 बोर), 1 अधबना तमंचा, शस्त्र बनाने के उपकरण व सामग्री जिसमें 11 अधबने ट्रेगर, 20 रिपित, 1 तमंचे की नाल बनाने वाले फर्मे, 7 फायरींग पिन, 20 स्प्रिंग, एक पंखा भट्टी गर्म, 3 रेती, 1 प्लास, 2 आरी, 1 हथोडी, 3 आरी के ब्लेड, 2 छेनी, 2 पेचकस, 2 सुम्मी, 2 बरमे, लकडी में चमक लाने वाला साबुन, रेगमाल ब्लेड टाईप 44, सिकंजा, 1 ग्लाईण्ड, 2 ड्रिल मशिन, 1 वैल्डिंग मशिन, 3 वैल्डिंग आर्थ की पत्ती, 10 ड्रिल मशिन रोड, नाल बनाने वाले पाईप 0.32 बोर 13, 3 नाल .32 बोर, एक नाल 315 बोर, 2 बाडी तमंचे की लोहा, व अन्य उपकरण बरामद किये हैं।

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम मोनू पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर हाल पता रामफल का मकान ग्राम अतरपुरा थाना खतौली मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।




















epmty
epmty
Top