बालश्रम पर चला हंटर- छह मासूमों को कराया मुक्त
मुजफ्फरनगर। बालश्रम के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत आज एएचटीयू व सहायक श्रमायुक्त द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इसके तहत छह मासूमों को मुक्त कराया गया।
बाल श्रम के खिलाफ एएचटीयू द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। एएचटीयू प्रभारी राजीव कुमार व सहायक श्रमायुक्त के निर्देशन में टीम शहर के होटलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों पर काम करने वाले काम करने वाले मासूम बच्चों को मुक्त करा रही है। शासन द्वारा इस अभियान को तेजी के साथ चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी कड़ी में आज बड़ा अभियान चलाया गया। टीम द्वारा आज अभियान के तहत छह बच्चों का रेस्क्यू किया गया और उनके खाने-पीने का समुचित प्रबंध किया गया। उक्त बच्चों को फिलहाल उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है और उन्हें काउंसलिंग के लिए भी बुलाया गया है। बाल श्रम के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, वह बहुत जरूरी है।
छोटे-छोटे बच्चे जो विभिन्न प्रतिष्ठानों पर काम करके अपने बचपन को खो रहे हैं, उन्हें उनका बचपन वापिस दिलाते हुए पढ़ने के लिए प्रेरित करना बहुत जरूरी है। बच्चों को मुक्त कराने के अभियान में एएचटीयू के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार व बाल श्रम से दीक्षित शर्मा आदि मौजूद रहे।