मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने की विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा

मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने की विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर जनपद के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने आज विकास भवन सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप अपराधियों पर शिंकजा कसा जाये और जघन्य अपराधों केा जड़ से समाप्त किया जाये।






प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि अपराधों व अपराधियों को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जाये। उन्होने कहा कि जनपद को अपराध मुक्त बनाना है, अपराधियों पर और कडाई के साथ शिकंजा कसा जाये। अपराधी सलाखों के पीछे होने चाहिए।

राज्य मंत्री और शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर में किये जाने वाले विकास कार्यो व समस्त विभाग को ठीक प्रकार से कार्य करने के निर्देश दिये व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार करने को कहा ।

कानून व्यवस्था की समीक्षा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोली जा रही है। अवैध शराब का एक अन्तर्राजीय गिरोह भी पकडा गया है। गांवों में भूमि से सम्बन्धित विवाद निपटाने के लिए भूमि विवाद रजिस्टर बनाये गये है। सभी थानों में कई वर्षो से पडे पुराने वाहनों की नीलामी कराई गई है। जधन्य अपराधों मे कमी आई है।

प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने निर्देश दिये कि जेल में आकस्मिक छापेमारी अवश्य कराई जाये। मोबाईल या अन्य आपत्तिजनक वस्तुए जेल के अन्दर निरीक्षण के दौरान नही मिलनी चहिए। उन्होंने कहा कि एनएसए की कार्यवाही की जा रही है जिससे अपराध मे कमी भी आई है। उन्होंने कहा कि गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही हुई है।


प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि बिजली के बिलो के अधिक आने की समस्याए अक्सर आती हैं उसका निराकरण कराया जाये। उन्होने बैठक में अनुपस्थित रहने पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता व तीन अधिशासी अभियंताओं के विरूद्व वेतन काटने व स्पष्टीकरण लेनें के निर्देश जिलाधिकारी को दिये।

प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक अलग से भी की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्युत बिलों में आ रही है दिक्कतों को दिखवा लिया जाये और उन्हे तत्काल ठीक भी कराया जाये। ट्रांसफार्मर निर्धारित समय अवधि के अन्दर उपलब्ध हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी और लाईन लोस पर नियंत्रण करना सुनिश्चित किया जाये। नगर निकायों की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिये कि एसटीपी प्लान्ट चालू कराया जाये। शहर से कूडे का निस्तारण कराया जाये तथा अन्य स्थान पर भी डम्पिंग ग्राउंड की व्यवस्था कराई जाये।


अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि शीघ्र ही एसटीपी प्लांट शुरू जो जायेगा। शासन स्तर से एजेंसी नामित की गई है जो सर्वे भी कर चुकी है।


प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि सडक,बिजली, पानी और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी और पात्र व्यक्तियों तक पंहुचाना सुनिष्चित किया जाये। प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि जनमानस को अच्छी चिकित्सा सुविधा हर हाल में उपलब्ध करायी जाये। उन्हेाने कहा कि समस्त जीवन रक्षक दवाईयां स्टॉक में रखी जाये। उन्होने कहा कि सीएचसी,पीएचसी पर चिकित्सकों की उपलब्धता कम से कम 8 घण्टे सुनिश्चित करायी जाये और चिकित्सक अपनी तैनाती मुख्यालय पर ही रात्रि विश्राम करे। उन्हेाने कहा कि आम जनमानस को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहे। एक्सरे मशीन और अन्य मशीने भी चालित दशा में रहे। उन्होने 102, 108 एम्बुलेंस की उपलब्धता की स्थिति के बारे मे भी जाना। मनरेगा की समीक्षा मे निर्देश दिये कि मनरेगा के अन्तर्गत जनपद में तालाबों का जीर्णोद्धार/ वृक्षारोपण,भूमि समतलीकरण आदि के कार्य जाये। उन्होने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए कहा महिला समूहों यूनिफार्म तैयार कराने का कार्य भी कराया गया है उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाये। उन्होने कहा कि समूहों को कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था कराई जाये। उन्होने निर्देश दिये कि गठित समूहों का निरीक्षण भी किया जाये। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत सडकों की समीक्षा की। उन्होने वृद्धावस्था योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र लाभार्थयों को समय से पेशन दी जाये। उन्होने कहा कि ऑनलाइन आवेदन कराकर पात्र लाभार्थियों को वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन का लाभ दिलाये। उन्होंने छात्रवृति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की । उन्होने जिला गन्नाधिकारी से कहा कि गन्ने का भुगतान शतप्रतिशत कराया जाये। उन्होने चीनी मिलों के बकाया व भुगतान किये जाने की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान प्रत्येक दशा में कराया जाये। उन्हेाने कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जनसामान्य के लिए संचालित योजनाओं से उन्हे लाभांवित किया जाये। निर्माण कार्यो का समिति बनाकर भौतिक सत्यापन कराये। उन्होने कहा कि लोगो को स्वच्छ जल उपलब्ध होना चाहिए।

प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि हिंडन नदी के किनारे के गांवों में मेडिकल कैम्प व पानी की जांच की जाये। उन्होने निर्देश दिये कितने हैण्डपम्प चल रहे है और कितने बन्द है इसका निरीक्षण कराया जाये।


प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने पंचायती राज विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए 14वें वित्तीय की धनराषि से कार्यो की जानकारी की। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों के गांवों में बैठने का रोस्टर बनाया जाये। उन्होने कहा कि जहां हैण्डपम्प खराब है उनकी जांच कराई जाये। उन्हेाने छात्रावृति और समस्त पेंशन योजनओं की भी समीक्षा की और साथ ही महिला हेल्प लाईन की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होने कृषि विभाग केा निर्देश दिये कि किसानों का सब्सिडी युक्त उपकरण एवं खाद्य व बीज उलब्ध कराये जाये। उन्होने कहा कि किसान गोष्ठियो के ओयाजन कराये जाये। किसानों केा बीज और खाद की कमी नही होनी चाहिए। उन्हेाने कहा कि शत प्रतिशत किसानो का पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने किसान सम्मान निधि, मृदा कार्ड आदि की भी जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने प्रभारी मंत्री चेतन चौहान को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चत कराया जायेगा।




इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊटवाल, विक्रम सैनी, सांसद मलूक नागर के प्रतिनिधि लखीराम नागर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, सीएमओ पीएस मिश्रा, डीएफओ, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top