सैद्धातिंक मुददों के प्रति पूरी तरह सजग है हिंदू संघर्ष समिति- सुभाष

सैद्धातिंक मुददों के प्रति पूरी तरह सजग है हिंदू संघर्ष समिति- सुभाष

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार थमने पर हिंदू संघर्ष समिति की पहली सभा में सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने कोरोना काल में किये गए सामाजिक कार्यों को साझा किया एवं हर सुख दुख में हिंदू संघर्ष समिति के साथ रहने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। जिन संगठनों के लोग आवश्यक कार्य या किसी आकस्मिक कार्य की वजह से आज की सभा में नहीं आ सके, उन्होंने फोन करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


मंगलवार को हिंदू संघर्ष समिति लक्ष्मी नगर की एक आवश्यक बैठक का आयोजन हिंदू संघर्ष समिति के घटक दल अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष देशराज चैहान के रामपुरी स्थित आवास पर किया गया। सभा की अध्यक्षता हिंदू संघर्ष समिति के घटक दल शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी मंच के अध्यक्ष चमन लाल कुक्की द्वारा की गई। सभा में मुख्य अतिथि हिंदू संघर्ष समिति के घटक दल मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं संरक्षक हिन्दू संघर्ष समिति सुभाष चैहान रहे एवं विशिष्ट अतिथि हिंदू संघर्ष समिति के घटक दल हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक एवं हिन्दू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधू रहे।

सभा का संचालन हिंदू संघर्ष समिति के घटक दल अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह के द्वारा किया गया।

आज की सभा कोरोना काल के पश्चात की गई है। इसलिए सभा के शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि के जिला संयोजक अमित गुप्ता ने हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े घटक दलों के पदाधिकारियों के नजदीकी लोगों के इस कोरोना काल में आकस्मिक निधन हो जाने से सभा की शुरुआत 5 बार गायत्री मंत्र का जाप एवं 2 मिनट का मौन धारण कर की गई। सभा में सभी दलों के पदाधिकारियों ने कोरोना काल में किये गए सामाजिक कार्यों को साझा किया एवं हर सुख दुख में हिंदू संघर्ष समिति के साथ रहने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की।जिन दलों के लोग आवश्यक कार्य या किसी आकस्मिक कार्य की वजह से आज की सभा में नहीं आ सके उन्होंने फोन करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

हिंदू संरक्षक संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चैहान ने कहा की हिन्दू संघर्ष समिति अपने साथ जुड़े सभी घटक दलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और वह अपने घटक दलों की हर सैद्धांतिक मुद्दों की लड़ाई लड़ने के लिए हर समय तैयार है। उन्होंने कहा कि हिंदू संघर्ष समिति जनपद मुजफ्फरनगर के समाज के साथ हर सैद्धांतिक मुद्दे पर मजबूती के साथ खड़ी है।

हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू संघर्ष समिति से जुड़ा प्रत्येक दल हमारे परिवार की तरह हैं। जिसकी एकजुटता हम सब का परम कर्तव्य है एवं उन सभी की सैद्धांतिक परेशानियों का निवारण करना हिंदू संघर्ष समिति का परम कर्तव्य है। नरेंद्र पवार ने कहा की जिस दल की आस्था किसी और के साथ हो वह स्वेच्छा से वहां जा सकता है। किसी भी प्रकार का प्रतिबंध उस दल पर या उस पदाधिकारी पर नहीं है। हिंदू संघर्ष समिति के साथ जो भी दल रहेगा कर्तव्य निष्ठा एवं पूर्ण समर्पण के साथ रहेगा, जिसका सभी उपस्थित दलों के पदाधिकारियों ने तालियां बजा कर स्वागत किया। सभा के अंत में आज की सभा की अध्यक्षता कर रहे भगत सिंह क्रांतिकारी मंच के अध्यक्ष चमन लाल कुक्की ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल समाप्त हो गया है। अब सभी दलों को अपने अपने कार्यक्रमों को बढ़ाना चाहिए एवं हिंदुत्व के लिए डटकर मुकाबला करना चाहिए।

आज की सभा में अँजेश गुर्जर, टीटू गुर्जर हिन्दू जागरण मंच, संजय मिश्रा नवीन गुड मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष, पवन मित्तल शहीद भगत सिंह एकता मंच जिला अध्यक्ष, सतेन्द्र एडवोकेट अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, रमेश पांचाल, डॉ संजीव शर्मा अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल, संजय वाल्मीकि, शिवा वाल्मीकि राष्ट्रीय गो रक्षा वाहिनी, राजीव धीमान शाकुम्बरी सेवा समिति, गिरीश पाहुजा समन्वय स्तम्भ, अंकित गोयल विश्व हिंदू वाहिनी, सुखबीर सिंह अपराध निरोधक समिति, राजेन्द्र सिंह प्रधान ग्राम सिम्भालकी, सीताराम त्यागी,संजय मित्तल, वीरेंद्र त्यागी, पंकज शर्मा, अजय कुमार, कालूराम, सूरज दत्त विश्वकर्मा, आदि मुख्यरूप से मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top