पैसा डबल होने का लालचः 42 लोग बने शिकार- आरोपी अरेस्ट

पैसा डबल होने का लालचः 42 लोग बने शिकार- आरोपी अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। पैसा डबल करने का लालच देकर शातिर ठगों ने 42 लोगों को अपना शिकार बनाया और उनसे 14 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन फिलहाल रुपयों की रिकवरी नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार सिखेड़ा निवासी प्रवीण कुमार की मुलाकात पंचम पुत्र बाबूराम निवासी संजय नगर मेरठ व संजीव पुत्र राकेश निवासी सरायजट अमरोहा से कुछ समय पूर्व हुई थी। उन्होंने प्रवीण को बताया था कि उनकी एक कंपनी है, जो कि भारत सरकार व आरबीआई से पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि कंपनी बहुत ही कम समय में आरडी, एफडी के रूप में लोगों को रुपया डबल करके देते हैं।

उन्होंने प्रवीण को कहा कि वह वह अन्य लोगों को भी कंपनी में निवेश करने के लिए कहा, जिससे कि उन्हें भी लाभ हो सके। प्रवीण उनकी बातों में आ गया और लगभग 42 लोगों का 14 लाख रुपया उक्त लोगों की कंपनी में लगवा दिया। जब समय पूरा हो गया, तो लोगों ने अपने रुपये मांगने शुरू किये, तो दोनों झूठे वायदे करते रहे। उक्त लोगों ने प्रवीण पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस मामले मं प्रवीण ने सिखेड़ा थाना पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष रामवीर सिंह ने बताया कि आज मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को नहर पटरी से अरेस्ट कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में आपराधिक मुकदमा दर्ज है या नहीं, इसकी तहकीकात की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता के साथ तफ्तीश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top