महिला व बाल तस्करी के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

महिला व बाल तस्करी के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

मुज़फ्फरनगर। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिसम्बर माह के साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तिम दिवस बुधवार को राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज भैंसी के प्रांगण में छात्राओं के साथ महिला व बाल तस्करी, भिक्षावृत्ति तथा बाल अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।

थाना कोतवाली खतौली के एसएचओ हरदय नारायण सिंह ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रदेश पुलिस प्रत्येक महिला व बेटी की सुरक्षा एवं सम्मान तथा उनके स्वाबलम्बन के प्रति प्रतिबद्ध है। प्रभारी निरीक्षक एचएन सिंह ने छात्राओं को बाल अधिकारों से अवगत कराते हुए उन्हें भिक्षावृत्ति को त्यागकर स्वाबलम्बी बनने हेतु जागरूक किया तथा महिला व बाल तस्करी के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया।


इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या मीनाक्षी जैसिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वाबलम्बन है। उन्होने छात्राओं के साथ वीमेन पाॅवर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा लाइन 102 एवं एम्बुलेंस सेवा 108 के विषय में भी चर्चा की।


कार्यक्रम में एसएसआई सुरेश कुमार, हरेन्द्र सिंह व रीनू तथा विद्यालय की प्रवक्ता मीनाक्षी जैसिया, प्रियंका, गुंजन राघव, मुकेश गौतम, आकांक्षा मित्तल, रेखा शर्मा, इला रानी, बिमलेश आदि समस्त शिक्षिकायें उपस्थित थीं।

epmty
epmty
Top