साइबर हेल्प सेंटर बन रहा मददगार-ठगों से कराए रुपए वापस

साइबर हेल्प सेंटर बन रहा मददगार-ठगों से कराए रुपए वापस

मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर पुलिस का साइबर हेल्प सेंटर ठगों के चंगुल में फंसे लोगों के लिये लगातार मददगार बन रहा है। शहर के नई मंडी निवासी युवक के खाते से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा खाते से निकाले गए रुपये प्रतिशत वापिस करा दिए हैं।

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वह कभी रिश्तेदार बनकर तो कभी बैंक अधिकारी या कर्मचारी बनकर किसी भी व्यक्ति से उसके बैंक खाते की जानकारी ले लेते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर सस्ते दाम में सामान देने का विज्ञापन देकर भी लोगों द्वारा ठगी की जा रही है। साइबर ठगों का शिकार बन रहे लोगों की मदद के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से साइबर हेल्प सेंटर की स्थापना की गई है। शहर के थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला कंबल वाला बाग निवासी कार्तिक पुरी पुत्र लावण्य पुरी के खाते से एक साइबर ठग ने बिना जानकारी शेयर किए उसके एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 58 हजार दो सौ नो रूपये हस्तांतरित करा लिए। इस मामले की जानकारी जब पीड़ित को हुई तो उसने साइबर हेल्प सेंटर को मामले की सूचना देते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की।


पीडित की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल सेंटर ने पीड़ित के खाते से ठगों द्वारा निकाली गई शत प्रतिशत धनराशि एसबीआई क्रेडिट कार्ड खाते में वापस करा दी। दरअसल साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर ठगी का शिकार हुए लोगों को निराश होकर घर नहीं बैठना चाहिए। बल्कि इसके लिए पुलिस की सहायता ली जा सकती है। इन सब मामलों में अगर पीड़ित समय पर पुलिस को सूचना दे दे तो पुलिस द्वारा रकम वापस कराई जा सकती है। साइबर सेल के मुताबिक ई वॉलेट या खाते से रकम निकलने पर 30 मिनट में सूचना देने पर रकम को होल्ड कराया जा सकता है। जिसके बाद रकम वापस कराई जा सकती है। यदि सूचना देने में देरी कर दी जाती है तो पीड़ित को रकम वापस कराना आसान नहीं होता है। इसके लिए जनपद की साइबर सेल लोगों को जागरूक भी कर रही है। जिसके चलते ठगी के शिकार हुए कई लोगों की अभी तक साइबर सेल की ओर से रकम वापस कराई जा चुकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top