Mother Pride Play School में गाँधी जयंती के कार्यकम का हुआ ऑनलाइन आयोजन

Mother Pride Play School  में गाँधी जयंती के कार्यकम का हुआ ऑनलाइन  आयोजन

मुजफ्फरनगर Mother Pride Play School Muzaffarnagar मे आज गाँधी जयंती का कार्यकम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।






इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल सभी को गांधी जयंती की शुभकामनाये दी।कोरोना काल के चलते हुऐ सभी बच्चो ने गांधी जयंती अपने परिवार के साथ घर पर ही मनायी।






स्कूल की शिक्षिकाओ ने ऑनलाइन क्लास के दौरान बताया कि महात्मा गांधी जिन्हें भारतवासी प्यार से बापू भी कहते हैं उनका जन्म 2 अक्टूबर वर्ष 1869 को पोरबन्दर में गुजरात में कर्मचन्द गाँधी और पुतलीबाई के यहाँ हुआ था। यह प्रत्येक वर्ष गाँधी जयंती के नाम से धूम-धाम से मनाया जाता है, और पूरे भारत में राजपत्रित अवकाश होता है। महात्मा गाँधी को भारतीयों की स्वतंत्रता के लिए अपने अविस्मरणीय योगदान और संघर्ष के कारण भारत में बापू के नाम से जाना जाता है।






सभी बच्चो ने बापू जी के पोस्टर बनाये , कुछ ने अपने घरों की सफाई करके स्वछ भारत अभियान चलाया । वही कुछ बच्चो ने बापू की तरह पोशाक पहनकर उनको याद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top