आजाद समाज पार्टी का प्रथम स्थापना दिवस मनाया

आजाद समाज पार्टी का प्रथम स्थापना दिवस मनाया

मुज़फ़्फ़रनगर। आजाद समाज पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बड़ी ही धूमधाम से आजाद समाज पार्टी का प्रथम स्थापना दिवस मनाया।

इस अवसर पर मान्यवर कांशीराम को याद किया गया। पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आगामी पंचायत चुनाव लड़ने के लिए रणनीति भी बनाई और पार्टी के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर यह आह्वान किया गया कि पंचायत चुनाव में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता जन जन तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाएंगे।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जगदीश पाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "आजाद समाज पार्टी हिस्सेदारी और भागेदारी में विश्वास रखती हैं। जिसकी जितनी भागेदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी पार्टी में तो मिलेगी ही मिलेगी पर सरकार बनने पर भी जनसंख्या के आधार पर ही सभी को हिस्सेदारी मिलेगी। आजाद समाज पार्टी अपने पदों का बटवारा भी इसी आधार पर करती है कि समाज का कोई भी वर्ग,जाति या व्यक्ति किसी भी प्रकार से अछूता न रह पाए।


महानगर अध्यक्ष अली जैदी ने भी पार्टी की नीतियों एवं चंद्रशेखर आजाद के भावनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया और कहा कि देश का हर नागरिक आजाद समाज पार्टी और चंद्रशेखर आजाद की बातों पर भरोसा कर रहा है। देश का हर नागरिक चाहता है कि चंद्रशेखर आजाद के हाथों में सत्ता की कमान हो और सभी को बराबर सम्मान मिले।

इस अवसर पर जॉन प्रभारी मनोज जैन,जिला अध्यक्ष जगदीश पाल, जिला उपाध्यक्ष बबलू चौधरी, महानगर अध्यक्ष अली जैदी, कार्यालय प्रभारी नरेंद्र फौजी, जनपद के सभी विधानसभा अध्यक्ष एवं सभी वार्डों के भावी प्रत्याशी, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।



epmty
epmty
Top