खतौनी कक्ष में लगी आग-जानसठ तहसील में मची अफरा-तफरी

खतौनी कक्ष में लगी आग-जानसठ तहसील में मची अफरा-तफरी

मुजफ्फरनगर। जानसठ स्थित तहसील मुख्यालय के कंप्यूटरयुक्त खतौनी कक्ष में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कंप्यूटर कक्ष में लगे चेंजर और बिजली के तारों में जबरदस्त फाल्ट हो गया। जिससे आग लग गई। खतौनी कक्ष में कार्य कर रहे लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ स्थित तहसील मुख्यालय में रोजाना की तरह तहसीलकर्मी अपने कामकाज में लगे हुए थे। तहसील के कंप्यूटर युक्त खतौनी कक्ष के बाहर तहसील क्षेत्र के दर्जनों किसान अपने खेतों की खतौनी आदि कागजात लेने के लिए लाइन में लगे हुए थे। इसी दौरान कंप्यूटर खतौनी कक्ष में लगे बिजली के चेंजर और तारों में जबरदस्त धमाके के साथ फाल्ट हो गया। जिससे बिजली के तारों में आग लगने लगी। इससे पहले कि आग चारों तरफ फैल पाती तो उससे पहले ही खतौनी कक्ष में काम कर रहे ऑपरेटर राजू, गौरव, नवीन कुमार और संजय कुमार आदि ने कक्ष से बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद में तहसील में आग लगने की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग द्वारा आपूर्ति को बंद किया गया। इसके बाद तहसील प्रशासन ने कर्मचारियों की मदद से आग पर रेत आदि डालकर काबू पाया। तहसील में आग लगने की घटना से काफी समय तक अफरा-तफरी मची रही।



epmty
epmty
Top