सड़कों पर बैठे किसान, जगह-जगह भारी जाम- थमी जिंदगी की रफ्तार

सड़कों पर बैठे किसान, जगह-जगह भारी जाम- थमी जिंदगी की रफ्तार

मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसान जगह-जगह हाईवे पर उतरते हुए धरना देकर बैठे हुए हैं। जिसके चलते दिल्ली-देहरादून हाईवे समेत जनपद के तीनों राष्ट्रीय राजमार्ग तथा मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राज्यमार्ग पर वाहनों के पहिए पूरी तरह से थम गए हैं। हाईवे पर बैठे हुए किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना देते हुए आराम के साथ हुक्का गुडगुडा रहे हैं। जनपद में भारत बंद की कमान अभी तक पूरी तरह से भाकियू के हाथों में है। बाजारों में बंदी का कोई असर नहीं है और आम दिनों की तरह बाजारों में लोगों की आवाजाही हो रही है।


सोमवार को किसान मोर्चा की ओर से आहूत किए गए भारत बंद के चलते जनपद से होकर गुजर रहे दिल्ली-देहरादून राजमार्ग, दिल्ली -सहारनपुर राजमार्ग, मेरठ - करनाल हाईवे तथा मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राज्यमार्ग पर किसानों का कब्जा हो गया है। दिन निकलते ही सड़कों पर कब्जा जमा कर बैठ गए किसान अभी तक यथावत जमे हुए हैं। किसानों की ओर से लगाए गए सभी जाम प्वाइंटों पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद है। संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद को कांग्रेस, सपा, रालोद, आम आदमी पार्टी और बसपा आदि दलों की ओर से अपना पूरा समर्थन दिया गया है। लेकिन जनपद में भारत बंद की कमान अभी तक पूरी तरह से भाकियू के ही हाथों में है। जिसके चलते रालोद को छोडकर किसी भी राजनैतिक दल के कार्यकर्ता अभी तक किसानों के साथ हाईवे या अन्य किसी स्थान पर बंद को सफल कराते दिखाई नहीं दिए हैं। जिला मुख्यालय समेत जनपद के लगभग सभी बाजारों में लोगों की आवाजाही आम दिनों की तरह ही चल रही है। हालांकि हाईवे और राज्य मार्ग के बंद रहने से बाजारों में अन्य दिनों के मुकाबले चहल-पहल थोडी कम है, लेकिन दुकाने आम दिनों की तरह खुली हुई है और कारोबार बदस्तूर चल रहा है। हाईवे पर लंबी दूरी के वाहनों के पहिये पूरी तरह से थमें हुए हैं। हालांकि इलाके के कुछ जानकार लोग संपर्क मार्गाे से होते हुए अपने गंतव्य की ओर पहुंच रहे हैं। लेकिन ऐसे संपर्क मार्गों पर भी अब वाहनों के भारी संख्या में गुजरने से जाम की स्थिति खड़ी हो गई है। बताया जा रहा है कि कई स्थानों पर रालोद नेता भी किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरे हैं लेकिन कमान अभी तक भी भाकियू के हाथों में ही दिखाई दे रही है। उधर किसानों की ओर से आहूत किए गए जाम से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। जनपद के चरथावल नहर पर भारत बंद के मद्देनजर लगाए गए जाम में एक युवक दरांती लेकर पहुंच गया जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया। थाना प्रभारी ने भाकियू कार्यकर्ता को चेतावनी दी कि यदि कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की गई तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। उधर एंबुलेंस को जाम से छूट दी गई है लेकिन चरथावल क्षेत्र में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को जाम लगा रहे लोगों ने रोक लिया गया पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए एंबुलेंस को अन्य संपर्क मार्ग से निकलवाया।

epmty
epmty
Top