डरे नहीं-सहे नहीं को व्यवहारिकता में अपनाये बालिकायें-SHO एचएन सिंह

डरे नहीं-सहे नहीं को व्यवहारिकता में अपनाये बालिकायें-SHO एचएन सिंह

खतौली। राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज , भैंसी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्राओं के साथ घरेलू हिंसा के विभिन्न रूपों पर खुलकर चर्चा करते हुए महिला अधिकारों की जानकारी दी गई।

बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसी स्थित राजकीय इंटर काॅलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर थाना कोतवाली खतौली के एसएचओ हृदय नारायण सिंह ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि छात्रायें अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ-साथ मानसिक रूप से सबल रहे। तभी वे सभी समस्याओ से सुरक्षित रह सकती है। उन्होेंने कहा कि बालिकायें डरे नहीं-सहे नहीं को व्यवहारिकता में अपनाये। थाना कोतवाली की उप निरीक्षक सुमन शर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य नारी सुरक्षा-नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बन है। इसलिये छात्राओं को वीमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा लाइन 102 एवं एम्बुलेंस सेवा 108 के बारे में जागरूक रहना होगा, ताकि समयानुसार उपरोक्त सेवाओं का लाभ लिया जा सके।


विद्यालय की प्रधानाचार्या व नोडल अधिकारी उमा रानी ने बालिकाओं को घरेलू हिंसा के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें सजग किया तथा बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रदेश पुलिस प्रत्येक महिला व बेटी की सुरक्षा एवं सम्मान तथा उनके स्वाबलम्बन के प्रति प्रतिबद्ध है। इसलिए मिशन शक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम में उप निरीक्षक सुमन शर्मा, मोनिका, हरेन्द्र सिंह व पिन्टू सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या उमा रानी सहित प्रियंका, गुंजन राघव, आकांक्षा मित्तल, अंजु वर्मा, मुकेश गौतम, रेखा शर्मा, इला रानी, बिमलेश रानी, सुदेश आदि समस्त शिक्षिकायें उपस्थित थीं।

Next Story
epmty
epmty
Top