डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने शिव चौक पर मनाई पर्यावरण दिवाली

डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने शिव चौक पर मनाई पर्यावरण दिवाली
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी जनसरोकारों को लेकर जितनी संवेदनशील हैं, वह जनजागरुकता के लिए अनूठे प्रयोग करने को लेकर उतनी ही प्रतिबद्ध भी नजर आती हैं। जल शक्ति अभियान के प्रति लोगों को एक संवेदना के साथ जोड़ने के लिए उन्होंने जनपदभर में ''जल दीपावली'' उत्सव बनाया तो शारदीय नवरात्र और रामलीला के मंचन की धूमधाम के बीच दीपोत्सव की आहट के बीच ही उन्होंने गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति संदेश को एक प्रेरणा के साथ लोगों तक पहुंचाने के लिए शहर के हृदय स्थल शिव चैक पर ''पर्यावरण दीपावली'' मनायी। उन्होंने आगे आकर खुद दिये जलाने का काम किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति अपना योगदान देने के लिए शपथ भी दिलायी।


डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने गांधी जयंती से स्वच्छता के लिए लोगों को संदेश देने को दीपावली मनायी। इस आयोजन की जिम्मेदारी नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर को सौंपी गयी थी।


नगर पालिका परिषद् मुजफ्फरनगर के आयोजन में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर को एक साथ एक समय हजारों दीये जलाकर स्वच्छता अभियान के साथ ही प्लास्टिक मुक्त मुजफ्फरनगर का संदेश दिया गया।


शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर जिला प्रशासन, के साथ ही सामाजिक एकजुटता के लिीए कार्य कर रही संस्था पैगाम ए इंसानियत, गुड़ खांडसारी, सेक्युलर फ्रंट, सयुक्त व्यापार मंडल, स्काउट गाइड द्वारा स्वच्छता अभियान व प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता और एकजुटता को प्रदर्शित किया। जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के व्यापारियों, सामाजिक संगठन, स्कूली बच्चों, राजनीतिक व सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा एक साथ, एक समय हजारों दिए जलाकर स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त मुजफ्फरनगर का संदेश पूरे देश को दिया।


शिव चौक व तुलसी पार्क में भारत का नक्शा बनाकर चारो तरफ दीपक जलाकर पर्यावरण दीपोत्सव मनाया, जिसका उदघाटन डीएम सेल्वा कुमारी जे व नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। तुलसी पार्क स्थित महर्षि तुलसीदास के मंदिर में पूजा अर्चना करके की गई वही उसके बाद शिव मूर्ति पर पूजा की गयी और लोगों को स्वच्छता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए अपने योगदान के लिए प्रेरित किया। डीएम सेल्वा कुमारी ने जनपद को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए शपथ दिलायी। व्यापारियों व विभिन्न समाजिक लोगो ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को पॉलिथीन भेटकर जनपद मुजफ्फरनगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में पूर्ण समर्थन दिया,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व अपर जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा जनपद के लोगों को प्लास्टिक मुक्त मुजफ्फरनगर बनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।


पर्यावरण दीपावली के इस कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद् की ओर से सभी लोगों को स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता ही सेवा है संदेश वाला पीला पटका पहनाया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी डॉक्टर दीक्षा शर्मा, आयुष बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा, सेक्युलर फ्रंट के अध्यक्ष गौर सिद्दीकी, इंजी. अशोक अग्रवाल, पालिका ईओ विनय त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी, कृष्ण गोपाल मित्तल, राकेश त्यागी, रेवती सिंगल, संजय मित्तल, श्रीमोहन तायल, बॉबी सभासद, इरफान अल्वी, इरशाद अहमद, तारीक अहमद, शाहवेज राव, बदर खान, दिलशाद पहलवान, अमीर आजम कल्लू, फैजान अंसारी, शहजाद कुरैशी, शारदेन स्कूल की प्रिंसीपल धारा रतन के साथ ही एनसीसी कैडट, स्काउट गाइड और विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं मौजूद रहे। छात्र छात्राओं ने तुलसी पार्क में सुन्दर रंगोलियां बनाकर सभी को प्रभावित किया।

epmty
epmty
Top