डीएम ने ग्राम संधावली में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का किया निस्तारण

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सदर ब्लाॅक के ग्राम संधावली में जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण किये जाने के निर्देश भी दिये।

जिलाधिकारी ने जन चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के लगाये गये स्टाॅल का भी निरीक्षण किया एवं ग्रामवासियों को योजनाओं की जानकारी दी गयी। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों की योजनाओ से पात्रों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से फार्म भी भरवाये गये जिसमे आयुष्मान योजना, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना आदि। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणपरक योजनाओं के द्वारा आम जनमानस को मिलने वाली सुविधाओं व जनसस्याओं के निस्तारण को लेकर बहुत गम्भीर है। जिलाधिकारी गांव गांव जाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण करा रही है साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की चल रही लोक कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित भी कर रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि गांव में पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 47 पंजीकरण हुए एआई-1, 24 पशुओं के चिकित्सीय परीक्षण/जांच की गयी। 1-कास्टवेशन, 22 स्ट्रलिटी जांच हुई, 34 पशुओं को डिर्वामिंग दी।

जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी व उसके लाभ दिये जाने के लिए इस कार्यक्रम का आयेाजन किया गया है ताकि ग्रामवासियेां को भी कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी मिल सके और वे इसका लाभ ले सके। उन्होने कहा कि गांव गांव जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होने ग्रामवासियों को आयुष्मान योजना, राशन कार्ड, पेशन, सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण कराने के बारे में जानकारी दी। उन्होने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर व आसपास में सफाई रखे सभी इसमे सहयेाग करे। प्लास्टिक व पाॅलिथीन का प्रयोग बिलकुल न करे। उन्होने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये कैम्प में महिलाओ, किशोरियों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सभी अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करा ले। उन्होने कहा कि जिससे सभी ग्रामीणवासी विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होने श्रमविभाग की योजनाओं, स्वच्छता ही सेवा अभियान, जलशक्ति अभियान, संचारी रोग आदि अभियानों के सम्बन्ध में जानकारी दी।

इसके पूर्व जिलाधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय में पीडित महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई उनकी काउंसिंलिंग कर महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के उद्वेश्य से वूमेन सैल कार्यालय बनाये जाने हेतु भवन का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारी को दिशा निर्देश दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम बिलासपुर में बन रहे राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज का निरीक्षण किया। उन्होने सम्बन्धित कार्यादायी संस्था को निर्देश दिये कि कार्य को समय से पूर्ण किया जाये। निर्माण साम्रगी में गुणवत्ता सहित मानको का ध्यान रखा जाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, एसडीएम अनुज मलिक, मुख्य चिकित्साधिकारी पीएस मिश्रा सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान व ग्रामवासी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top