DM ने उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले किसानो को किया सम्मानित

DM ने उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले किसानो को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जनपद के किसानों को अपने खेतों में उन्नत फसल उगाकर अधिक उत्पादन करने पर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देते हुए शॉल ओढाकर सम्मानित किया।

बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की 118 वीं जयंती पर जिला पंचायत के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किसान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम सेल्वा कुमारी जे ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करने के बाद माल्यार्पण करके किया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जीवन को सादा जीवन और उच्च विचार व्यक्तित्व हुए उन्हें किसानों का मसीहा बताया और उन्होने किसानों को चौधरी चरण सिंह के कदमो पर चलने के लिए प्रेरित किया। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने किसानोें को चौधरी चरण सिंह के जीवन से अवगत कराते हुए जनपदवासियों से उनके जीवन को आत्मसात करने का आहवान किया।

समारोह में जिला कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव व एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया व खंड विकास अधिकारी कूकडा सहित दर्जनों किसान सभागार में मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top