डीएम और एसएसपी ने की पीस कमैटी की बैठक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी : जिलाधिकारी

सोशल मीडिया पर गलत मैसेज डालने वालों पर कडी कार्यवाही होगी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने कलैक्ट्रेट सभागार में नागरिकता संशोधन एक्ट के सम्बन्ध में गणमान्य व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक की।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा

जिलाधिकारी ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक समाज के हित के लिये आयोजित की गयी है। उन्होने पीस कमैटी में शिरकत करने आये सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी समुदाय के लोग प्रत्येक दशा में अमन व शांति बनाये रखेंगे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना पाये जाने पर तुरन्त उच्चाधिकारियेां को सूचित करेगे। जनपद मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक सौहार्द का अच्छा इतिहास रहा है। उन्होने कहा कि कोई भी संगठन या समुह कोई ऐसी बात नही करेगा जिससे कि साम्प्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पडे। खुराफाती तत्व व असमाजिक तत्वों पर पूरी नजर है। उन्होने कहा कि यह संवेदनशील समय है। सोशल मीडिया पर कोई गलत मैसेज, ट्वीट या वीडियो न डाली जाये जिससे कि समाज में प्रतिकूल प्रभाव पड़े। उन्होने कहा कि खासकर युवाओं केा समझाने की आवश्यकता है। कि किसी के उकसावे में आकर कोई गलत कदम न उठाये जिससे कि उनका भविष्य खराब हो सकता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत मैसेज डालने वालों पर कडी कार्यवाही होगी। सोशल मीडिया के अलावा छोटे से छोटे ग्रुपों पर भी निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया में आने वाले मैसेजों चाहे वह हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू में हो अथवा किसी भाषा में डाली जा रही हो सभी पर नजर रखी जा रही है। उन्होने सभी वर्गों के लोगो से आवाहन किया कि जनपद में किसी भी दशा में साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगडने पाये। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन का नैटवर्क बहुत बडा है। इसके अलावा व्हाटसऐप, फेसबुक, ट्वीटर पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही है। उन्होेने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि आप पुलिस प्रशासन के आंख एवं कान है। आपको किसी भी स्तर पर आस-पास किसी प्रकार की हलचल या छोटी से छोटी घटना की जानकारी हो तो बताएं, कार्यवाही हेागी। सोशल मीडिया के माध्यम से गलत अफवाह फैलाने वालों व खुराफात करने वालों पर कार्यवाही होगी। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की धार्मिक टिप्पणी भी न की जाए।

जिलाधिकारी व एसएसपी ने फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च किया

इसके पूर्व जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा शहर के भीड भाड वाले स्थानों पर फोर्स के साथ कल रात्रि व आज प्रात भी फ्लैग मार्च किया गया।


बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, सीओ सदर दीक्षा शर्मा, सीओ नई मण्डी सहित जमीयत उलेमा के मौलाना नजर, आसिफ राही, दिलशाद पहलवान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top