नहीं माना वोट का दबाव-जिला पंचायत सदस्य व देवर पर मुकदमा-प्रदर्शन

नहीं माना वोट का दबाव-जिला पंचायत सदस्य व देवर पर मुकदमा-प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य और उनके देवर द्वारा वोट देने का दबाव ना मानने पर मुकदमा दर्ज किए जाने से विपक्षी दलों में उबाल आ गया है। सपा, असपा और रालोद जिला अध्यक्षों की अगुवाई में विपक्षी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और इस मामले पर गहरा रोष जताया। डीएम को दिये ज्ञापन में दर्ज किए गए मुकदमे को खत्म किए जाने की मांग की गई है।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी और रालोद के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी और असपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जुलूस के रूप में प्रकाश चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस दौरान विपक्षी दलों ने प्रशासन पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।


इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी और असपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में वार्ड 41 से गांव मखियाली निवासी जरीन पत्नी शाहनवाज जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई है। मौजूदा समय में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से जिला पंचायत सदस्य जरीन और उसके देवर सपा नेता नियाज हैदर के ऊपर अपने उम्मीदवार को वोट देने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। आरोप है कि जब जिला पंचायत सदस्य और उसके देवर ने भाजपा का यह दबाव नहीं माना तो दोनों के खिलाफ थाना नई मंडी पर भाजपा नेताओं के इशारे पर मुकदमा अपराध संख्या 281-21 धारा 420, 467, 468 और 471 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है।


सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी और असपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा राजनीतिक रंजिश के चलते दबाव बनाकर विपक्षी दलों के साथ निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों पर अपने उम्मीदवार को वोट दिलाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में राजनैतिक विरोधियों को दबाने और निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों पर फर्जी मुकदमें दर्ज करने, उनका उत्पीड़न किए जाने और भयात्मक कार्यवाही को किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा।

इस बाबत सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी और असपा जिलाध्यक्षने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन भी दिया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य और उसके देवर के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को तत्काल खत्म किए जाने की मांग की गई है। प्रदर्शन कर धरना देने वालों में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के अलावा एक्स एमएलए अनिल कुमार, रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी, सदर विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा, सलमान त्यागी, जिला महासचिव जिया चौधरी , अमरनाथ पाल, शमी खान, साजिद हसन, सचिन अग्रवाल, संदीप धनगर, नासिर राणा, गौरव जैन, शिवम त्यागी, मौहम्मद नियाज, सचिन अग्रवाल, डॉक्टर नूर हसन सलमानी, लोकेश कश्यप, मौहम्मद गुफरान, जिला उपाध्यक्ष ओमपाल सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

epmty
epmty
Top