कारागार में अखंड रामायण पाठ में भक्ति की बयार श्रद्धालुओं ने किया भजन

कारागार में अखंड रामायण पाठ में भक्ति की बयार श्रद्धालुओं ने किया भजन

मुजफ्फरनगर। नये साल में देश व समाज सुख-शांति व समृद्धि की कामना को लेकर जिला कारागार परिसर स्थित शिव मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल में भजन-कीर्तन किया।


नववर्ष 2022 के आगमन पर जिला कारागार परिसर में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी, हिंदू महासंघ के संरक्षक व हम फाउंडेशन भारत उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष चौधरी ने पूजन व आरती कर प्रभु भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धा भाव से परिपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि इस तरह धार्मिक आस्था के कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है, इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले जिला कारागार के सभी स्टाफ को भी बधाई देते हुए कहा कि नववर्ष के शुभारंभ पर इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने वाले सभी लोग बधाई के पात्र हैं। प्रभु श्रीराम की कृपा से नया साल सभी के लिए सुखमय रहे और हर तरह के कष्टों से बचाए रखे और कोरोना से भी रक्षा करे। अखंड रामायण पाठ के आयोजक पंडित संतोष मिश्रा ने बताया कि आज प्रारंभ हुए अखंड रामायण पाठ का समापन सोमवार को दोपहर 12 बजे हवन के पश्चात होगा। तत्पश्चात शाम 7 बजे भंडारा होगा।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, जेलर कमलेश सिंह, हैड वार्डन सुनील चौहान, बलबीर चौधरी, पंडित इंद्रेश शर्मा, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, वैश्य जागृति मंच के सुरेंद्र मित्तल, मनीष चौधरी गोलू आदि मौजूद रहे।




epmty
epmty
Top