साइबर हेल्प सेंटर ने वापस कराये 35 हजार- आवेदकों ने जताया आभार

साइबर हेल्प सेंटर ने वापस कराये 35 हजार- आवेदकों ने जताया आभार

मुजफ्फरनगर। दो व्यक्तियों से अलग-अलग साइबर ठग द्वारा उनसे 1 लाख 10 हजार रूपये ठग लिये थे। लेकिन एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में साइबर हेल्प सेंटर द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए 35 हजार रूपये वापस करा दिये गये हैं एंव शेष धनराशि भी वापस कराने के लिए होल्ड पर है जो एक सप्ताह के अन्दर वापस आ जायेगी। अपनी रकम पाकर व्यक्ति प्रसन्न हो गये और मुजफ्फरनगर पुलिस का आभार जताया।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार रघुवंशी पुत्र स्वराज सिंह रघुवंशी निवासी मकान नंम्बर-166 गांव ढिढांवली थाना भोपा मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर उनके खाते से 25,000/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट को फ्राड से अवगत कराकर रुपये 25,000/- की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

इसके अलावा रवि मलिक पुत्र कृष्णपाल निवासी मकान नंबर 198/1 भारतीय कालोनी गली नंबर-2 जानसठ रोड थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा डिलवरी कम्पनी का फर्जी अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर उनके खाते से 85,000/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट, पे-यू एंव फ्री-चार्ज को फ्राड से अवगत कराकर रुपये 10,000/- की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। एंव शेष धनराशि भी वापस कराने के लिए होल्ड पर है जो एक सप्ताह के अन्दर वापस आ जायेगी। आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।



epmty
epmty
Top