OTP बताते ही उड़े रुपए साइबर सेल ने कराए वापस

OTP बताते ही उड़े रुपए साइबर सेल ने कराए वापस

मुजफ्फरनगर। साइबर ठग ने युवक को विश्वास में लेकर ओटीपी नंबर पूछा और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हजारों रुपए की धोखाधड़ी कर ली। ठगी का शिकार हुए युवक ने साइबर सेल से गुहार लगाई तो साइबर हेल्प सेंटर ने उसका मददगार बनते हुए तकरीबन 11000 रूपये की धनराशि पीड़ित के खाते में वापिस करा दी है।

दरअसल थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला अमित विहार निवासी वैभव बंसल पुत्र देवेश बंसल ने किसी कंपनी का क्रेडिट कार्ड ले रखा है। उसी कार्ड के माध्यम से वह घरेलू सामान की खरीदारी के अलावा अन्य कई तरह के लेनदेन करता है। बीते दिनों अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पास फोन किया गया और अपनी लच्छेदार बातों से पूरी तरह विश्वास में लेने के बाद वैभव के पास एक ओटीपी नंबर भेजा। साइबर ठग ने वैभव बंसल से उक्त ओटीपी नंबर पूछा और उसके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 60749 रूपये की धोखाधड़ी कर दी। मोबाइल पर आए मैसेज के माध्यम से जब वैभव बंसल को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई तो वह माथा पकड़कर घर बैठने के बजाए सीधा साइबर हेल्प सेंटर के पास पहुंचा और साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर ठग द्वारा उड़ाई गई धनराशि वापस कराने की मांग की। साइबर हेल्प सेंटर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सबसे पहले 5100 की धनराशि वापिस कराई। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही करते हुए WOOHOO INC माध्यम से वार्ता कर 5570 रूपये की धनराशि फिर से आवेदक के खाते में वापिस कराई। तकरीबन 11000 रूपये की धनराशि वापिस मिल जाने के बाद वैभव बंसल साइबर हेल्प सेंटर द्वारा की गई इस मदद के लिए साइबर सेल का धन्यवाद अदा किया है।

epmty
epmty
Top