श्मशान घाट हादसाः मृतकों के परिजनों को मिले 50-50 लाख मुआवजा- सिद्दीकी

श्मशान घाट हादसाः मृतकों के परिजनों को मिले 50-50 लाख मुआवजा- सिद्दीकी

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की बैठक में गाजियाबाद में हुए श्मशान घाट हादसे में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। साथ ही मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने की मांग की गई।

समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा ने बताया कि पार्टी की आवश्यक मीटिंग समाजवादी पार्टी के नगर कैंप कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट में हुए हादसे में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, वरिष्ठ सपा नेता शौकत अंसारी, नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी मृतकों और घायलों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि श्मशान घाट को बनाने में ठेकेदार, ईओ, जेई की बड़ी लापरवाही है, इसकी पार्टी घोर निंदा करती है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख व सरकारी नौकरी तथा घायलों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा तथा उनके निःशुल्क उपचार की व्यवस्था सरकार द्वारा कराई जाये। उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्रदेश सरकार की नाकामी को दर्शाता है। मंत्रियों के खोखले दावों की पोल खुल गयी है। धरातल पर कोई कार्य सही से नहीं हो रहा है। मीटिंग में मुख्य रूप से पिछड़ा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष टीटूपाल, रमन पूर्व अध्यक्ष मजदूर सभा, उमर खान सपा नेता, जनार्दन विश्वकर्मा, शाहजेब सिद्दीकी, सलीम अंसारी, नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top