चुनाव में डाल सकते थे खलल - कर दिया जिला बदर

चुनाव में डाल सकते थे खलल - कर दिया जिला बदर

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएससी अभिषेक यादव की प्राथमिकता में शामिल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए आधा दर्जन से भी अधिक अपराधियों को जिला बदर किया गया है।

शुक्रवार को एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न थानों के आधा दर्जन से भी अधिक बदमाशों को जिला बदर कर दिया गया। खतौली पुलिस ने थाना क्षेत्र के रोहित सेठी पुत्र प्रकाश चंद्र सेठी, थाना मीरापुर क्षेत्र के प्रदीप पुत्र अशोक कुमार, दीपेश पुत्र राम सिंह, अभिषेक पुत्र जिले सिंह, भोपा थाना क्षेत्र के गुफरान पुत्र आबाद, शाहपुर थाना क्षेत्र के सतेंद्र पुत्र काला तथा बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के भूरा पुत्र जहीर एवं उम्मीद पुत्र नफीस को पुलिस द्वारा जिला बदर किया गया है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रयत्नशील हैं। जिले के दोनों आला अधिकारियों द्वारा लगातार जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर चुनाव प्रक्रिया में शांति के साथ शामिल होने का निर्देश दिया जा रहा है।

एसएसपी अभिषेक यादव ग्रामीणों के साथ बैठक में कई बार कह चुके हैं कि किसी भी आपराधिक तत्वों को चुनाव को प्रभावित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसी के चलते आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों को लगातार जिला बदर किया जा रहा है। जिला बदर किए गए अपराधी यदि अब जिले में दिखाई दिए तो उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।




















epmty
epmty
Top