नहीं रुकेंगी कोरोना मरीजों की सांसे- मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट शुरू

नहीं रुकेंगी कोरोना मरीजों की सांसे- मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट शुरू

मुजफ्फरनगर। तेजी के साथ चल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच उत्पन्न हुई ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए गए ऑक्सीजन कैप्सूल का राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया।

रविवार को जनपद के दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर गांव बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में शासन की पहल पर लिंडे कंपनी के सहयोग से 20000 लीटर ऑक्सीजन की क्षमता वाले कैप्सूल का विधिवत शुभारंभ हो गया। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एवं पूर्व सपा जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप ने संयुक्त रुप से मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए गए ऑक्सीजन कैप्सूल का विधिवत उदघाटन किया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में शासन की पहल पर लिंडा कंपनी के सहयोग से 20000 लीटर की क्षमता वाला कैरी कैप्सूल स्थापित किया गया है। इसकी स्थापना से जनपद में ऑक्सीजन की किल्लत को समाप्त करने में काफी हद तक सहयोग मिलेगा।

उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर बढ़ रहे मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एल-3 सुविधा वाले सौ बेड स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए हर संभव सुविधाएं जुटाने के लिए पूरी तत्परता के साथ जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि नागरिक धैर्य से काम लेते हुए शासन प्रशासन का सहयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय कोरोना से बचाव के लिए मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को थामा जा सकता है। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सक और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। गौरतलब है कि जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों के बीच ऑक्सीजन और रेमडेसीविर इंजेक्शन आदि दवाओं की भारी किल्लत मौजूद हो गई है। जिसके लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए अपने संपर्कों के जरिए जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सुविधाएं जुटाने में लगे हुए हैं।

epmty
epmty
Top