चुनाव प्रचार करते समय बिगड़ी एक्स सीएम की हालत-पीजीआई रेफर

चुनाव प्रचार करते समय बिगड़ी एक्स सीएम की हालत-पीजीआई रेफर

नई दिल्ली। विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के लिए प्रचार करने इलाके में पहुंचे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। कमजोरी महसूस होने पर पूर्व मुख्यमंत्री को चंडीगढ़ स्थित पीजीआई लाया जा रहा है।

शनिवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए निकले थे। विभिन्न सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर लड़ रही शिरोमणी अकाली दल उम्मीदवारों के प्रचार करने के दौरान चानक से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तबीयत बिगड़ गईऔर उन्हें अपने शरीर के भीतर कमजोरी महसूस होने लगी। इससे पहले कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत और अधिक खराब होती, कार्यकर्ताओं की ओर से तुरंत ही पूर्व मुख्यमंत्री को मुक्तसर से चंडीगढ़ ले जाकर पीजीआई में भर्ती कराया है। उल्लेखनीय है कि 94 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल हाल ही के दिनों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद ठीक हुए थे। कोरोना संक्रमण की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री को काफी दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहते हुए अपना इलाज कराना पड़ा था। 94 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल पंजाब की लंबी विधानसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हैं बताया जा रहा है। इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं।

epmty
epmty
Top