कमिश्नर ने डीएम और एसएसपी के साथ सुनी समस्याएं-दिये निदान के निर्देश

कमिश्नर ने डीएम और एसएसपी के साथ सुनी समस्याएं-दिये निदान के निर्देश

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडल आयुक्त लोकेश एम जी की अध्यक्षता में आयोजित किए गए समाधान दिवस में अपनी समस्याएं लेकर आए फरियादियों की परेशानियां सुनी गई और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए गए। इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि सौंपी गई शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए अन्यथा संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

शनिवार को शासन के निर्देशानुसार थाना छपार परिसर में आयोजित किए गए समाधान दिवस की अध्यक्षता करने के लिए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव के साथ थाने पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने थाने पर समाधान दिवस में अपनी शिकायतें लेकर आए फरियादियों की बातों को सुना और तत्काल ही उनके निस्तारण का प्रयास किया। इस दौरान आये भूमि विवादों से संबंधित मामले अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंपते हुए उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त लोकेश एम जी ने थाना छपार स्थित महिला हेल्प डेस्क एवं आगंतुक कक्ष का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को उन्होंने अपने कार्यालय में नियमित रूप से जन सुनवाई करने के निर्देश दिए। फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मंडलायुक्त ने अनेक शिकायतें संबंधित अधिकारियों को सौंपी और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि तहसील और समाधान दिवस शासन की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इसलिए तहसील और समाधान दिवस में आई शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि सौंपी गई शिकायतों के संबंध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सौंपी गई शिकायतों के संबंध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।








Next Story
epmty
epmty
Top