मंत्री कपिलदेव के लेटर पर कलेक्टर की मुहर, हर सन्डे रहेगा जनता कर्फ्यू

मंत्री कपिलदेव के लेटर पर कलेक्टर की मुहर, हर सन्डे रहेगा जनता कर्फ्यू

मुज़फ्फरनगर जैसे जैसे कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती गयी पुलिस प्रशासन के साथ साथ मुज़फ्फरनगर से विधायक और यूपी सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट देखी जा सकती है। कल जैसे ही 19 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो कपिलदेव अग्रवाल ने तत्काल रात को ही मुज़फ्फरनगर की कलेक्टर सेल्वा कुमारी जे को पत्र लिखकर कहा कि जिले में एक सप्ताह में एक दिन का जनता कर्फ़्यू लगाना चाहिए। मंत्री के लैटर पर कलेक्टर ने प्रत्येक संडे को जनता कर्फ़्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया।





कोरोना संक्रमण के दौर में मुज़फ्फरनगर की कलेक्टर और एसएसपी अभिषेक यादव लगातर इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रयत्नशील है। एक बार कोरोना की जंग जीत चुके मुज़फ्फरनगर में 1 जून से शुरू हुए अनलॉक 1 के बाद जैसे ही बाजार खुले ऐसे ही कोरोना के मरीजों की तादाद भी बढ़ने लगी।





गत दिवस एक साथ 19 मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद जिले की जनता को भी चिंता होने लगी।

अपने शहर और इलाके की चिंता कोई जनप्रतिनिधि करता है तो जनता भी अपने ऐसे नुमाइंदे को चुनाव के वक़्त भूलती नही है ऐसे ही मुज़फ्फरनगर शहर विधानसभा की पब्लिक ने पहले 2016 तथा बाद में 2017 के चुनाव में कपिलदेव अग्रवाल को जिताकर यह साबित भी किया है और कपिलदेव अग्रवाल भी उनकी कसौटी पर खरे उतरे है।





उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और मुज़फ्फरनगर से विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने अपने जनपद को कोरोना से बचाने के लिए गत रात को कलेक्टर सेल्वा कुमारी जे को पत्र लिखकर कहा कि जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। मंत्री ने लिखा कि एक सप्ताह में एक दिन जनता कर्फ़्यू लगाकर कोरोना पर अंकुश लगाया जा सकता है।






मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के सुझाव पर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने आज जारी अपने आदेश में लिखा कि प्रत्येक सप्ताह संडे के दिन जनपद में पूर्ण रूप से जनता कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किसी को भी आवागमन की इजाज़त नही दी जाएगी।

epmty
epmty
Top