आचार संहिता मामला - पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक का कोर्ट में सरेंडर

आचार संहिता मामला - पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक का कोर्ट में सरेंडर

मुजफ्फरनगर। चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर जारी हुए गिरफ्तारी वारंट के चलते हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं खतौली के पूर्व विधायक करतार सिंह भड़ाना ने अदालत के सामने हाजिर होकर आत्मसमर्पण कर दिया। दाखिल की गई जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने पूर्व मंत्री को जमानत पर रिहा कर दिया।

बृहस्पतिवार को एमपी एमएलए विशेष अदालत में विगत 2014 में हुए विधानवसभा चुनाव के दौरान बाबरी थाने के कस्बा बनत में बिना परमिशन के चुनाव सभा करने पर हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं खतौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे करतार सिंह भड़ाना के विरुद्ध धारा 188 का मामला दर्ज हुवा था।

विशेष अदालत ने कोर्ट में पेश ना होने व बार बार सम्मन जारी होने के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर पूर्व विधायक ने आज कोर्ट में पेश होकर अपनी ज़मानत करा ली हैं। विशेष अदालत के जज गोपाल उपाध्याय ने पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना की जमानत अर्जी मंज़ूर करते हुए आदेश दिया कि 20,20 हज़ार के दो ज़मानती दाखिल करने पर उन्हें रिहा किया जाए। हवाई जहाज़ में चुनाव प्रचार करने वाले पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना को आज कोर्ट में कई घंटे बैठना पड़ा और देर शाम उन्हें जमानत मिली।



epmty
epmty
Top