CM ने टयूबवैल आपरेटरों को दिये नियुक्ति पत्र- युवा बेरोजगार हुए खुश

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार सूबे के युवाओं को सभी विभागों में यथा संभव रोजगार देकर बेरोजगारी दूर करने का प्रयास कर रही है। सी.एम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त 3209 ट्यूबवेल ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र सौंपें।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित एन.आई.सी.भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व एवं बाढ नियंत्रण विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार विजय कश्यप ने अपने हाथों से जिले के सिचाई विभाग में 36 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये। जिनमें चार महिलाएं भी शामिल रही। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांव की दिशा और दशा सुधारने के लिए पहले ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ कियां।

अब खेतों की सिचाई के लिए सूबे में लगी टयूबवैलों से किसानों को भरपूर पानी के लिए आॅरेटरों की नियुक्ति की गई है। जिनकी संख्या अब बारह हजार होने जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप हमारा वर्ष 2022 तक किसानों की आय दांगुना करने का लक्ष्य है। खेती-किसानी हमारे देश का आधार है और किसान हमारे अन्नदाता है। किसानों की दशा और दिशा बदलने के लिये पिछले छह वर्षो में अनेक कार्यक्रम चलाये गये, ताकि किसानों की आय को दोगुना किया जा सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नलकूप ऑपरेटरो के चयन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ की गई है। जिन्होंने मेहनत की,उसका सुफल आज चयनितों को मिल रहा है। अब नियुक्ति पायें युवाओं का दायित्व है कि वह अपनी पूरी ऊर्जा आौर लगन के साथ सभी किसानों के खेतों तक पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। हमें पानी की एक-एक बूंद की कीमत को समझना होगा और जल के संरक्षण को नियोजित करना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे पारदर्शी तरीके से सूबे में एक लाख सैंतीस हजार से अधिक भर्तियां पुलिस विभाग में की गई है।

लगभग एक लाख शिक्षकों का चयन बेसिक शिक्षा विभाग में किया गया है। अन्य सभी विभागों में भी चयन और नियुंक्ति की प्रक्रिया शानदार तरीके से आगे बढ रही है। अब वह दिन दूर नही है, जब प्रदेश में चार लाख से अधिक सरकारी नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। इससे पूर्व जिला पंचायत के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे राजस्व एवं बाढ नियंत्रण विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार विजय कश्यव और डीएम सेल्वा कुमारी जे का विभागीय अधिकारियों ने बुकें भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर सीडीओ आलोक कुमार यादव सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।