TRUMP की सुरक्षा में तैनात रही 'डिक्की' का मनाया बर्थडे

TRUMP की सुरक्षा में तैनात रही डिक्की का मनाया बर्थडे

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिसकर्मियों को घर की कमी महसूस न हो इसके लिये एक अभिनव पहल की थी। उनकी इस पहल से जनपद के थानों में पुलिस लाईन में हैप्पी बर्थडे टू यू गूंज रहा है। कोरोना काल में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिये इस मुहिम पर ब्रेक लगा दिया गया था। आज फिर इस अभियान के तहत डाॅग स्क्वाड में तैनात डिक्की का जन्मदिन मनाया गया। डिक्की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में तैनात थी।

एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिसकर्मियों को जन्मदिवस मनाने की मुहिम चलाई गई थी। इस अभियान के तहत थानों में प्रतिदिन हैप्पी बथर्ड टू यू गूंज रहा था। कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान इस अभियान ब्रेक लगा दिया गया था। इस अभियान पर इसलिये ब्रेक लगा दिया था कि कहीं कोई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार न हो जाये। एसएसपी अभिषेक यादव ने जन्मदिन मनाने की मुहिम को इसलिये शुरू किया था कि जिससे किसी पुलिसकर्मी को अपने घर की कमी महसूस न हो। इसलिये जनपद में सभी थाना कार्यालयों एवं पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों को जन्मदिवस मनाया जाता है। पुलिसकर्मियों के साथ-साथ डिक्की का भी जन्मदिन मनाया गया है। डिक्की भी एक पुलिस परिवार का हिस्सा है।

आज पुलिस लाइन में 3 वर्ष पूर्ण कर चुकी डिक्की का जन्मदिवस धूम-धाम से मनाया गया है। डिक्की जनपद की डाॅग स्क्वाड में तैनात है। इस दौरान उनके हैंडलर सुनील प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। डिक्की स्निफर डाॅग है, जिसे विस्फोटक खोजने की दक्षता प्राप्त है। डिक्की को आईटीबीपी पंचकुला द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त होने के उपरांत डिक्की अगस्त 2019 में जनपद मुजफ्फरगर आई थी। तब से वर्तमान तक डिक्की निरंतर रूप से मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजारो एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विस्फोटक खोजने के लिये चलाये गये अभियानों को हिस्सा रही है। डिक्की वर्ष 2020 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के आगमन पर उनकी सुरक्षा में भी तैनात थी।

epmty
epmty
Top