कप्तान अभिषेक की टीम का कमाल-मीरापुर इंस्पेक्टर ने 24 घंटे में पकड़े दो शातिर

कप्तान अभिषेक की टीम का कमाल-मीरापुर इंस्पेक्टर ने 24 घंटे में पकड़े दो शातिर

मुजफ्फरनगर। जनपद में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कप्तान अभिषेक यादव से लेकर उनकी पुलिस टीम के सिपाही तक की वर्दी सम्मान से गौरवान्वित हुई। जनपद पुलिस के अफसरों और कर्मचारियों को उनके साहसिक और सराहनीय कार्यों के लिए जश्न-ए-आजादी के दिन यह सम्मान मिला था। कप्तान अभिषेक यादव के कुशल नेतृत्व का ही यह कमाल है कि उनकी पुलिस टीम ने जहां उनके जीरो ड्रग्स जैसे अभियानों को सार्थक किया है, वहीं अपराध उन्मूलन के उनके टारगेट पर भी सटीक निशाना लगाया है। कप्तान अभिषेक के इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए मीरापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर एचएन सिंह क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने के लक्ष्य को लेकर अपराधियों के बीच हल्ला बोल रहे हैं। उन्होंने बीते 24 घंटे में दो मुठभेड़ में शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें एक टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटर, तो दूसरा ईनामी बदमाश है।

मीरापुर थाना क्षेत्र में कप्तान अभिषेक यादव के मार्गदर्शन में अपराधियों से लोहा ले रहे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एचएन सिंह जनपद में कई थानों में तैनात रहे हैं। उनके नेतृत्व में मीरापुर पुलिस क्षेत्र से अपराध और अपराधियों का खात्मा करने में जुटी हुई है। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने 24 घंटे में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने क्षेत्र में वांछितों और कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया हुआ है। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि इसी अभियान के चलते 17 अगस्त 2020 को मीरापुर पुलिस ने कार्यवाही के दौरान 01 शातिर अभियुक्त को ग्राम सम्भलहेड़ा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त साजिद पुत्र हनीफ टाॅप-10 व थाना मीरापुर का हिस्ट्रीशीटर (एचएस नम्बर-9-ए) अपराधी है। साजिद मीरापुर थाना क्षेत्र के ही गांव सिकन्दरपुर का निवासी है। पुलिस ने साजिद के पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद किये। इंस्पेक्टर एचएन सिंह के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त साजिद पर गौकशी, चोरी, अवैध शस्त्र तस्करी, हत्या का प्रयास जैसी संगीन धाराओं में करीब 01 दर्जन अभियोग दर्ज हैं।

अभी मीरापुर पुलिस इस सफलता का ही जश्न मना रही थी कि चैकस और सतर्क इंस्पेक्टर एचएन सिंह की टीम का एक और शातिर बदमाश के साथ आमना-सामना हो गया। 18 अगस्त 2020 को मीरापुर पुलिस गश्त पर थी, इसी बीच मुठभेड़ हो गयी और पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को टूटी पुलिया से बिजनोर जाने वाले रजवाहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्यवाही में इस बदमाश के पैर में गोली लगी है। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद उर्फ शहजादा कलन्दर पुत्र यासीन निवासी सैफपुर, फिरोजपुर थाना बहसूमा जनपद मेरठ थाना मीरापुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-151/19 के अन्तर्गत धारा-147, 148, 452, 504, 120बी आईपीसी में वांछित अपराधी है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया है। इसके साथ ही शहजाद उत्तराखण्ड राज्य के थाना ऋषिकेश पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-268/20 धारा-420, 411 में भी वांछित अपराधी है। पुलिस ने ईनामी शहजाद के पास से अवैध असलहा और एक स्पलेण्डर मोटर साइकिल संख्या डीएल-1-एसपी-5161 बरामद की है। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद पर चोरी, हत्या, लूट, डकैती, गैंगेस्टर आदि जैसी संगीन धाराओं में करीब डेढ दर्जन अभियोग दर्ज हैं।

epmty
epmty
Top