शहर में जनसंपर्क कर कपिल देव ने मांगे वोट-मिला संगठनों का समर्थन

शहर में जनसंपर्क कर कपिल देव ने मांगे वोट-मिला संगठनों का समर्थन

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने शहर के कई मोहल्लों में जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया और घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने लिए वोट मांगे। इस दौरान राज्य मंत्री ने योगी सरकार की ओर से किए गए कामों के बारे में भी मतदाताओं को बताया। जनसंपर्क के दौरान कई संगठनों ने उन्हे चुनाव में अपने समर्थन का ऐलान भी किया, जिससे गदगद हुए राज्य मंत्री ने समर्थन के लिए सभी का आभार जताया।

बुधवार को सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को हिंदू संघर्ष समिति, एसडी मार्केट एवं क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिला। इसके लिए बीजेपी प्रत्याशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने की अपील की। चुनाव प्रचार को लेकर प्रत्याशियों ने गतिविधियां बढ़ा दी हैं। कोई वर्चुअल संवाद कर तो कोई डोर-टू-डोर संपर्क कर प्रचार में जुटा है। सुबह से लेकर शाम तक अब प्रत्याशियों की यही दिनचर्या है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड रहे भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने आज विधानसभा क्षेत्र के मौहल्ला नुमाईश कैंप, नई मंडी, रूडकी रोड, एसडी मार्किट, जिला परिषद् मार्किट, प्रेमपुरी, आर्यपुरी आदि क्षेत्रों का दौरा किया।

शहर हनुमान मंदिर पर आयोजित हिंदू संघर्ष समिति की बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कपिल देव को अपना समर्थन देकर भाजपा सरकार को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। समिति के संरक्षक सुभाष चौहान ने कहा कि पहले की सरकारें जो सोच भी नहीं सकती थी, भाजपा सरकार ने वो करके दिखाया है। आज प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है, गुंडाराज और भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लगी हुई है। ऐसी दूरदर्शी सरकार के समर्थन में हमारी पूरी टीम कंधे से कंधा मिलाकर खडी है।

इसके बाद एसडी मार्किट पहुंचे कपिल देव का कपडा व्यापारियों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया और एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही। कपिल देव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आपकी अपनी पार्टी है। 10 फरवरी को अधिक से अधिक कमल खिलाकर पार्टी को मजबूती प्रदान करें और योगी सराकर को पिछली बार से भी बडी जीत दिलाने में सहयोग करें।

कपिल देव अग्रवाल ने नगर की अन्य कई कॉलोनियों में डोर टू डोर संपर्क कर भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देकर और अधिक सशक्त बनाने की अपील की और क्षेत्रवासियों के समर्थन पर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधानसभा संजोयक भूदेव सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, नरेंद्र पंवार, योगेंद्र वर्मा, प्रवीण खेड़ा, प्रमोद मित्तल, रमेश खुराना, सुनील तायल, अनिल नामदेव, नवनीत कुच्छल, राजेश पाराशर नुमाईश कैंप, बशेश्वर दयाल, संजय मिश्रा, पुनीत वशिष्ठ, योगेश भगतजी, अशोक छाबडा, बंटी छाबडा, अज्जू मदान, विजेंद्र गोयल, अमित गुप्ता, प्रताप सिंह, देशराज चौहान, पवन मित्तल, सुरेंद्र अग्रवाल, विनय पंवार, कमल कुमार शर्मा, कृष्ण मोहन मित्तल, प्रवीण वर्मा, सरदार सिडाना, अशोक बाटला, प्रवीण जैन हुंडई, शिबु शर्मा, कपिल मित्तल, नरेश मित्तल, कुशवेंद्र तोमर, अजय सागर, अनुराग शर्मा, मोहित अग्रवाल, विक्की चावला, राहुल वर्मा, दीपांकर, अथर्व गोयल आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top