बसपा प्रत्याशी का जौली गांव में हुआ स्वागत - जिताने का दिलाया भरोसा

बसपा प्रत्याशी का जौली गांव में हुआ स्वागत - जिताने का दिलाया भरोसा

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मौलाना सालिम का जौली गांव में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।


गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने ककरौली निवासी जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज के भाई मौलाना सालिम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद से मौलाना सालिम क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में आज बसपा उम्मीदवार मौलाना सालिम अपने भाई जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज के साथ विधानसभा क्षेत्र के गांव जौली में पहुंचे।

जौली पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों द्वारा उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान बसपा उम्मीदवार मौलाना सालिम ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि बोलते हुए कहा कि बहन कुमारी मायावती ने मुझे आशीर्वाद देकर बसपा का उम्मीदवार बनाया है । इस विधानसभा सीट पर हमेशा से बाहरी व्यक्ति जीत से आए हैं। बसपा ने स्थानीय होने के कारण मुझे अपना उम्मीदवार बनाया है। बसपा सरकार के कार्यकाल में जितना विकास कार्य हुआ, उतना कोई नहीं करा पाया। मीरापुर विधानसभा की जनता 10 फरवरी को बसपा प्रत्याशी के रूप में मुझे वोट करके विधायक बनाएगी।

जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज ने कहा कि दलित, मुस्लिम एवं अति पिछड़े के साथ साथ समाज के सभी वर्गों का मौलाना सालिम को समर्थन मिल रहा है और 10 मार्च जब रिजल्ट आएगा तो जीत मौलाना सलीम की ही होगी।

epmty
epmty
Top