घर पर रहे संक्रामक वायरस की चेन को तोड़े : एसएसपी अभिषेक यादव

मुजफ्फरनगर जिला मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कोरोना वायरस महामारी से सुरक्षा और बचाव के लिए अनुरोध और अपील की है।

मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा हम सभी जानते हैं कोरोना वायरस महामारी के बचाव में बताए गए उपायों में सब से जरूरी सबसे महत्वपूर्ण है कि हम अपने घरों में रहे और इस संक्रामक वायरस की चेन को तोड़े।


अभिषेक यादव ने आगे कहा मेरा जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर नगर के प्रत्येक नागरिक से अनुरोध और अपील है, कि जब तक कोई अति आवश्यक कार्य ना हो हम लोग अपने घरों पर ही रहे और इस कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जिस प्रकार से संपूर्ण देश इस से लड़ रहा है हम अपनी भूमिका निभाए और कम से कम बाहर जाएं किसी भी विभाग वाले क्षेत्र में ना जाएं और हमारी जितने भी कार्य हैं पूजा-अर्चना इबादत है जो भी है अपने घर से करने का प्रयास करें।

मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा हम जानते हैं कि आपके इस दौरान कुछ समस्याएं हो सकती है शिकायत हो सकती है कंप्लेन हो सकते हैं आपको थानें में किसी अधिकारी के कार्यालय में आने की जरूरत पड़ सकती है उस सभी को ध्यान रखते हुए हैं मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है हेल्पलाइन नंबर है 9690112112 .

यदि कोई भी आपकी समस्या है शिकायत है कंप्लेन है जिसके लिए आपको थानें आने की आवश्यकता पड़ रही है तो आप इस नंबर पर एप्लीकेशन कागज पर लिखिए उसकी फोटो खींची और इस नंबर पर व्हाट्सएप कर दीजिए उसको संबंधित थाना प्रभारी क्षेत्राधिकारी मुझ तक एडिशन एसपी तक हर स्तर तक हमारी टीम पहुंचाएगी आपको कॉल भी आएगा आपसे पूरी प्रॉब्लम समझी भी जाएगी उसका निस्तारण हमारी टीम मौके पर आकर करेगी, यह पूरा प्रयास इसलिए है आप को अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर आना ना पड़े ।

मुजफ्फरनगर पुलिस आपके लिए आपके सहयोग के लिए लगातार इस प्रोसेस में साथ रहेगी हमारा अनुरोध है कि जो इˈनिशटिव़्‌ हमने शुरू किया है उस उस का इस्तेमाल करें अपने घरों पर रहते ही प्रयास हमारी जो भी समस्याएं हैं उसका घर पर रहते ही निराकरण हो सके हम लगातार इस तरफ कार्य कर रहे हैं हमारा अनुरोध है हम सब इसमें भागीदार बनें मेरा अनुरोध है कोई भी समस्या हो हमें व्हाट्सएप के माध्यम से भेजिए उसका निराकरण हम जरूर सुनिश्चित करायेगे

धन्यवाद !

epmty
epmty
Top