बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, योजना के अन्तर्गत हुआ मीडिया कार्यशाला का आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, योजना के अन्तर्गत हुआ मीडिया कार्यशाला का आयोजन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार, में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर मीडिया बन्धुओं के साथ मीडिया कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें जनपद के सम्मानित मीडिया कर्मियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।





कार्यशाला में जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए वर्ष 2019-20 में किये गये कार्यो को पाॅवर प्वाईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अवगत कराया गया। योजना के अन्तर्गत जनपद में जनजागरुकता के विभिन्न कार्यक्रम कराये जा रहे है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के ग्रामो में जनसम्पर्क अभियान एवं चौपाल लगाकर ग्रामवासियो/महिलाओ/बच्चो तक प्रशासन की पहुंच बनाकर सरकारी योजनाओ का लाभ उन तक पहुचाया जा रहा है। जिलाधिकारी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत नुक्कड नाटक के माध्यम से जनजागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सभी योजनाओ के कैम्प लगाकर पात्र व्यक्तियो के आवेदन प्राप्त किये जा रहे है।





जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी, के निर्देशन में जनपद में बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना के अन्तर्गत चिकित्सा शिविर/ओरिएन्टेशन कार्यक्रम, पेंटिंग प्रतियोगिता, जनपद के विभिन्न ब्लाॅको में ग्रामों से आयी महिलाओं को महिला सुरक्षा एवं महिला अधिकारों के प्रति संवेदीकरण एवं क्षमता संवंर्धन किया जा रहा है। आशा, एएनएम एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियो का क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जा रहा है।






दिनांक 14 नवम्बर, 2019 को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें जनपद की लगभग 3,000 बालिकाओं एवं महिलाओें द्वारा प्रतिभाग किया गया। हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। कार्यशाला में मीडिया कर्मियो के सवालो का जवाब भी दिया गया तथा योजना में उनका सहयोग चाहा गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2015 में यह योजना जनपद में प्रारम्भ हुई, इसके पूर्व वर्ष 2014-15 में जनपद का शिशु लिंगानुपात 884 था जो वर्ष 2018-19 बढकर 934 हो गया।






आज की मीडिया कार्यशाला में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुकीम अहमद द्वारा भी सभी मीडिया कर्मियो से अनुरोध किया गया कि महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए मीडिया द्वारा भी अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है, जिससे आम जनमानस में जनजागरुकता उत्पन्न की जा सके। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी अनमोल त्यागी भी कार्यशाला में उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि इस प्रकार की कार्यशाला नियमित रूप से होनी चाहिए जिससे जिला प्रशासन एवं मीडिया के मध्य अच्छा संवाद स्थापित हो सके।





अन्त में जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी सम्मानित मीडिया कर्मियो का धन्यवाद करते हुए कार्यशाला समाप्त की गयी।

epmty
epmty
Top