जिला पंचायत अध्यक्ष पद का रण- भाजपा ने संयुक्त विपक्ष को दिया झटका

जिला पंचायत अध्यक्ष पद का रण- भाजपा ने संयुक्त विपक्ष को दिया झटका

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव अब दिलचस्प होता जा रहा है। विपक्ष और भाजपा संख्या बल के मामले में एक दूसरे को पटखनी देते हुए अपना कुनबा बढ़ा रहे हैं। भाजपा ने दो मुस्लिम जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी में शामिल करते हुए विपक्ष को करारा झटका दिया है।

रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सरगर्मियां अचानक से जोर पकड़ गई। भाजपा ने संयुक्त विपक्ष को करारा झटका देते हुए तो मुस्लिम जिला पंचायत सदस्यों को अपने दल में शामिल कर लिया है। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी आदि भाजपा नेताओं की मौजूदगी में ककरोली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए शाहनवाज और तेवड़ा निवासी जिला पंचायत सदस्य मूसा ने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल होकर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी के संख्याबल मे इजाफा करने वाले दोनों जिला पंचायत सदस्यों उपस्थित नेताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हे भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। कोरोना कफ्र्यू के बीच अचानक से हुए इस घटनाक्रम से विपक्ष पूरी तरह से सकते में आ गया है। आज भाजपा में शामिल हुए दो नये जिला पंचायत सदस्यों को मिलाकर अब भाजपा के संख्या बल में ठीक-ठाक बढ़ोतरी हो गई है। अगले कुछ दिनों के भीतर संयुक्त विपक्ष और भाजपा के बीच और तगड़ी जद्दोजहद होती हुई नजर आएगी। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। उधर पहली बार किसी चुनाव में उतरकर अच्छी खासी वोट हासिल करते हुए 6 जिला पंचायत सदस्यों के साथ शानदार एंट्री करने वाली आजाद समाज पार्टी की ओर से तहसील बानो को अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है। पार्टी का दावा है कि उनके उम्मीदवार को संयुक्त विपक्ष का समर्थन हासिल है। जिसके पत्र पार्टियों की ओर से एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएंगे।

epmty
epmty
Top