गुब्बारा बना काल-पैर हुआ अलग-एक की मौत- 3 गंभीर

गुब्बारा बना काल-पैर हुआ अलग-एक की मौत- 3 गंभीर

मुजफ्फरनगर। गुब्बारा फुलाते वक्त अचानक गैस सिलेंडर फट गया। तेज धमाके के कारण गुब्बारा विक्रेता की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये। दो युवकों का पैर अलग हो गया। मामले की सूचना पर व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना।

जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध सिद्ध तीर्थ स्थल डल्लू देवता मंदिर में होली के दिन भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। दूर-दूर से लोग नाग देवता की पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। प्रतिवर्ष की तरह आज भी डल्लू देवता पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी। गुब्बारे वाले गुब्बारे बेच रहे थें। इसी दौरान जब 20 वर्षीय आशु कुमार निवासी ग्राम लकड़संधा गैस सिलेंडर मशीन से गुब्बारा फुला रहा था, तो इसी दौरान गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया।


इस हादसे में आशु व एक अन्य युवक की टांग उनके धड़ से अलग हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। धमाके की आवाज से मेला स्थल पर भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि जख्मी लोग लगभग आधा घंटे तक मौके पर पड़े रहे, जिसके कारण उनके शरीर से अत्याधिक रक्त बह गया। बाद में एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां आशू की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य जख्मी युवकों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मामले की जानकारी पाकर व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी जिला अस्पताल में पहुंचे और घायलों से हाल-चाल जाना। वहीं बाद में एडीएम ई, एसपी सिटी ने भी डल्लू देवता मंदिर पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया।





epmty
epmty
Top