राकेश टिकैत पर हमला-सिसौली में बुलाई आपात बैठक- बड़े ऐलान की उम्मीद

राकेश टिकैत पर हमला-सिसौली में बुलाई आपात बैठक- बड़े ऐलान की उम्मीद

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत एवं युद्धवीर सिंह के ऊपर बेंगलुरु के प्रेस क्लब में हुए हमले और स्याही फेंकने की घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली में आपात बैठक बुलाई गई है। किसानों से इस आपात बैठक में पहुंचने का आह्वान किया गया है। सिसौली में आयोजित होने वाली किसानों की महापंचायत में किसी बड़े घोषणा की उम्मीद की जा रही है।

सोमवार को बेंगलुरु के प्रेस क्लब में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत एवं चौधरी युद्धवीर सिंह के साथ की गई मारपीट और स्याही फेंकने की घटना के बाद जनपद मुजफ्फरनगर के किसानों में भारी उबाल आ गया है। इसी के चलते भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली में किसानों की आपात बैठक बुलाई गई है।

उधर मुजफ्फरनगर के महावीर चौक स्थित भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर भी संगठन की ओर प्रेस वार्ता बुलाई गई है। जिसमें संगठन के नेताओं की ओर से पत्रकारों के सामने अपना पक्ष रखते हुए कुछ जानकारियां दी जायेगी।

सिसौली में आहूत की गई आपात बैठक में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत एवं युद्धवीर सिंह के ऊपर हुए हमले और स्याही फेंकने की घटना को लेकर किसी बड़े ऐलान की उम्मीद की जा रही है।

epmty
epmty
Top