लगा आरोप-महापंचायत में आने से रोका जा रहा किसानों को

लगा आरोप-महापंचायत में आने से रोका जा रहा किसानों को

मुजफ्फरनगर। नए कृषि कानूनों के विरोध में बघरा में आयोजित की जा रही कांग्रेस की किसान महापंचायत के आयोजकों ने किसानों को महापंचायत में आने से रोने का रोकने का आरोप लगाया है।

शनिवार को जनपद के गांव बघरा में आयोजित की जा रही कांग्रेस की किसान महापंचायत के आयोजको ने प्रशासन पर किसानों को महापंचायत में आने से रोकने का आरोप लगाया है। आयोजकों का कहना है कि लालूखेड़ी समेत अन्य स्थानों पर जगह-जगह पर जाम लगे हुए हैं, जिन्हें खोलने की पुलिस द्वारा बिल्कुल भी कोशिशें नहीं की जा रही है। आयोजकों ने मंच से हुंकार भरी है कि महापंचायत को असफल बनाने के प्रयासों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक स्वयं जाम में फंसे किसानों के ट्रैक्टरों के काफिलों को लेकर सभा स्थल तक आएंगे। गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस द्वारा आज जनपद के गांव बघरा में किसान महापंचायत बुलाई गई है।

जिसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंच रही है। फिलहाल बघरा क्षेत्र के चारों तरफ से किसानों के आने का सिलसिला महापंचायत में लगातार जारी है। लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली और भैंसा बुग्गी आदि संसाधनों के जरिए सभा स्थल तक पहुंच रहे हैं।

epmty
epmty
Top