मनीष चौधरी के प्रयास के बाद रामपुरी में नाले का निर्माण कार्य हुआ शुरू

मनीष चौधरी के प्रयास के बाद रामपुरी में नाले का निर्माण कार्य हुआ शुरू

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी नाला निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में चल रही खींचतान पर आज विराम लग गया हैं। रामपुरी में नाला निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में टकराव की स्थिति बन गई थी और सैंकड़ों लोगों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए थे, जिसे लेकर शासन प्रशासन में हडकंप मच गया था और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व मंत्री कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व जल निगम के अधिशासी अभियंता भीम चाहर ने समाजसेवी मनीष चौधरी को साथ लेकर मौहल्ले के लोगों से वार्ता की और आज सर्वसम्मति से नाले का शाहबुद्दीनपुर रोड से निर्माण कार्य शुरु कराया गया। आज समाजसेवी मनीष चौधरी व जल निगम के अधिशासी अभियंता भीम चाहर ने आज शाहबुद्दीनपुर रोड पर नारियल तोडकर नाला निर्माण कार्य शुरु कराया। इस मौके पर जल निगम के अधिशासी अभियंता भीम सिंह चाहर ने बताया कि उत्तरी रामपुरी की जलभराव की समस्या का समाधान कराने के उद्देश्य से नाला निर्माण कराया जा रहा है, 380 मीटर के इस नाले का निर्माण कार्य ढाई करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। दक्षिण रामपुरी के निवासियों की समस्या का भी ध्यान रखा जायेगा। नाला निर्माण कार्य 100 प्रतिशत फुल प्रूफ होगा और सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा। नाला निर्माण को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि उत्तरी रामपुरी व दक्षिण रामपुरी अलग नहीं है और दोनों तरफ के निवासी परिवार के सदस्यों की तरह है। जलनिकासी की समस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई कराने की जिम्मेदारी जल निगम व नगरपालिका परिषद् ने ली है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आश्वासन पर सभी लोग संतुष्ट है और जो नोटिस पुलिस ने जारी किए हैं, उन्हें भी वापस लिया जाएगा। इस संदर्भ में आज सुबह सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से भी मुलाकात हुई है, जिन्होंने सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई है ।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, श्रीपाल नायक, विपिन गौड, सतेंद्र त्यागी, महेश त्यागी, विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top