गांवों में भी चल रहा है हफ्ता वसूली का खेल, डीएम से की कार्यवाही की मांग

मुजफ्फरनगर। शिवसेना जिला अध्यक्ष के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे गांव तिलौरा के पीड़ितों ने गांव के ही एक युवक पर अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। शिवसेना जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी यदि प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करने में असफल रहता है तो संगठन अपने ढंग से इस मामले का निपटारा करेगा।
मंगलवार को शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा के साथ जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तिलौरा निवासी सुशील उर्फ भीम, सुधीर, मोहन कुमार प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, दीपक कुमार, अनिल कुमार, निशांत, विजय कश्यप, राधेश्याम कश्यप, कपिल और सोनू आदि कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि वह क्षेत्र के गांवों मे जाकर दूध खरीदकर लाते है और उसका मावा तैयार करने के बाद बाजार में उसकी बिक्री करते हैं। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि गांव का ही एक युवक निशांत चैधरी उनसे मावा बनाने का काम करने की एवज में अवैध रूप से रुपयों की मांग करता है और ना दिए जाने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाता है।
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों आरोपी ने उनकी बाइक और एक गाड़ी जबरदस्ती छीनकर अपने घर में खड़ी कर ली थी। सूचना देने पर पुलिस ने कार्यवाही करने की बजाय मामले का समझौता करा दिया था। जिससे आरोपी के हौंसले बुलंद है और वह उनसे दबाव बनाते हुए लगातार रूपयों की मांग कर रहा है। उधर शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि यदि प्रशासन इस मामले में कार्यवाही करने में असफल रहता है तो उनका संगठन इस मामले का अपनी तरह से निपटारा करेगा।