पुलिस के हाथ लगे 4 बदमाश-चोरी का माल बरामद

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए लगाए गए आंशिक लॉकडाउन में भी बदमाशों के पांव अपने घरों के भीतर नही थम रहे है।कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए लगाए गए आंशिक लॉकडाउन में भी बदमाशों के पांव अपने घरों के भीतर नही थम रहे है। अपनी कारगुजारी से ई रिक्शा का बैटरा और चार्जर चोरी करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चोरी किया बैटरी चार्जर और बैटरा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

दरअसल थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर रोड सुभाष नगर निवासी राशिद पुत्र बशीर ई-रिक्शा चलाकर अपनी गुजर-बसर करता है। बीते दिन 25 मई को बदमाशों ने उसकी ई-रिक्शा से चार्जर और बैटरा चुरा लिया था। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। बुधवार को थाना नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान अपने सहयोगी इंस्पेक्टर क्राइम सुशील सैनी, उप निरीक्षक मनोज कुमार, अखिल चौधरी, सर्वेश कुमार, योगेश शर्मा, कांस्टेबल मनोज कुमार, राहुल कुमार, सुरेश यादव और दिनेश कुमार के साथ कोतवाली क्षेत्र में शांति और व्यवस्था के मद्देनजर भ्रमण करते हुए हाईवे बाईपास पर रथेडी कट के समीप पहुंचे तो आंशिक लाॅकडाउन के बावजूद चार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दिए।
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर उक्त चारों व्यक्ति बुरी तरह से घबरा गए। कड़ाई से की गई पूछताछ में चारों बदमाश चोर निकले। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक ई रिक्शा बैटरी चार्जर और एक ई रिक्शा बैटरा बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाजीपुरा सरवट निवासी तसव्वर पुत्र सनव्वर, शानू पुत्र शरीफ, थाना नई मंडी क्षेत्र के ग्राम रथेड़ी निवासी मोनिस पुत्र नौमान तथा ग्राम सहावली निवासी गफ्फार पुत्र स्वर्गीय जब्बार बताएं। पुलिस ने थाने लाकर आरोपियों के खिलाफ लिखा पढ़ी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है