जिलाधिकारी के आदेश पर पिछले 24 साल से चल रहा मास्टर विजय सिंह का धरना समाप्त

अब मास्टर विजय सिंह दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर धरना देंगे
मुजफ्फरनगर । वर्तमान में जनपद शामली के अंतर्गत ग्राम पोषणा में 4000 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ फरवरी 1996 में शुरू हुआ आंदोलन आज मुजफ्फरनगर जिला कचहरी के प्रांगण से समाप्त हो गया है।
भू माफियाओं के विरुद्ध मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को मेरा ज्ञापन व कथन pic.twitter.com/GqQj6fQCfM
— Vijay Singh activist (@Dharnewala) April 26, 2019
दूसरे जनपद का मामला
बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आदेश पर पिछले 24 साल से धरना रात मास्टर विजय सिंह ने कचहरी परिसर से अपना धरना समाप्त कर दिया है जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मामला दूसरे जनपद का होने के कारण उनको यहां से धरना समाप्त करने के लिए आदेश दिए थे क्योंकि ग्राम चौसाना शामली जनपद का हिस्सा है इसलिए मुजफ्फरनगर जनपद से इसका कोई वास्ता बाकी नहीं रहा है लेकिन इसके बाद भी साल 2011 में जनपद शामली मुजफ्फरनगर से अलग होने के बाद भी मास्टर विजय सिंह जिला कचहरी में धरना रथ थे धरना स्थल से अपना सामान उठाने के बाद मास्टर विजय सिंह ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जैसे उनके कार्यालय में मिलने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया।
संसार में हर छोटी बड़ी वस्तु की अपनी कीमत है धरने पर गर्मी से बचाव का साधन हाथ का पंखा है जो तेज गर्मी में बहुत कीमती दिखाई देता है । pic.twitter.com/6ICRhHIuPd
— Vijay Singh activist (@Dharnewala) July 5, 2019
मीडिया से वार्ता
इसके बाद मास्टर विजय सिंह शिव चौक पहुंचे वहां मीडिया से वार्ता करने के दौरान उन्होंने बताया कि अब हुए हैं दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर धरना देंगे।
epmty
epmty