डीएम सेल्वा कुमारी जे ने आर्बीटेशन वादों की सुनवाई कर किये आदेश पारित

17 जनवरी को मुजफ्फरनगर देहरादून एनएच 58 की 10 ग्रामों की 27 पत्रावलियों में सुनवाई नियत की गई।
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा एन एच 58- मेरठ मुजफ्फरनगर, के आर्बीटेशन वादों में ग्राम संधावली, ग्राम छपार व ग्राम बढेडी की सुनवाई करते हुए, वादों की सुनवाई उपरान्त आदेश पारित कर दिये है।
मुजफ्फरनगर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर मेरठ हाईवे के अन्य बचे शेष ग्रामों की सुनवाई भी की जा चुकी है। जिनमें पत्रावलिया आदेश में नियत है। उन्होने बताया कि 17 जनवरी को मुजफ्फरनगर देहरादून एनएच 58 की 10 ग्रामों की 27 पत्रावलियों में सुनवाई नियत की गई है।
Next Story
epmty
epmty