एसआई विनय शर्मा की तत्परता से तुरंत मिली भाजपा नेता की स्कूटी

एसआई विनय शर्मा की तत्परता से तुरंत मिली भाजपा नेता की स्कूटी

मुजफ्फरनगर कोतवाली से सटे भाजपा नगर कार्यालय के बाहर से दिनदहाड़े भाजपा नेता रोहित जैन की खड़ी एक्टिवा स्कूटी गायब हो गई। हुआ यह कि भाजपा कार्यालय पर भाजपा नगर मण्डल की एक बैठक थी, जिसमे भाजपा के काफी कार्यकर्ता आये हुए थे। भाजपा नेता रोहित जैन भी अपनी स्कूटी कार्यालय गेट के पास खड़ी करके अंदर गए।कुछ समय बाद बाहर देखा तो उनकी स्कूटी गायब थी। पहले ये सोचा गया कि शायद कोई भूलवश ले गया हो लेकिन उसी रंग की कोई अन्य स्कूटी वहाँ नही खड़ी थी। तुरंत रोहित जैन अपने साथियों के साथ नगर कोतवाली आये और वाहन चोरी होने की सूचना पुलिस को दी।







कोतवाली में मौजूद खालापार चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा ने रोहित जैन से तहरीर लेकर तुरंत तत्परता दिखाते हुए चेकिंग अभियान चला दिया, चीता मोबाइल से सम्पर्क किया। खुद सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुँचे और जांच शुरू करते हुए सघन चेकिंग अभियान चला दिया । पुलिस की तुरंत सतर्कता से रुड़की रोड पर खड़े स्कूटी की सूचना मिली।

भाजपा नेता रोहित जैन का कहना है कि स्कूटी कोई गलती से ले गया या चोरी करने के आशय से ये तो जांच का विषय है लेकिन सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा ने जो तुरन्त सतर्कता दिखाई वो काबिले तारीफ है।

Next Story
epmty
epmty
Top