मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दी मलिन बस्ती रामपुरी को सड़कों की सौगात

मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (राज्यमंत्री) कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा की मलिन बस्ती रामपुरी के विकास के लिए एक कदम और उठाते हुए एक करोड़ की लागत से सड़कों की सौगात जनता को दी।

स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर विधानसभा के रामपुरी में लगभग 1 करोड़ की लागत की सड़कों का लोकार्पण किया। मंत्री कपिल देव ने आज रामपुरी में रुड़की रोड स्थित गली व शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित गली नंबर 8 के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इन सड़कों के कारण निवासियों का रहना दूभर हो रहा था ,सड़कें पूरी तरह से कच्ची थी, अब इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़कें बनाई जाएगी एवम जल निकासी के लिये नाली का निर्माण कार्य भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रामपुरी में जलनिकासी के समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने 6.5 करोड़ की लागत से बनने वाले नाले के निर्माण के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।



रामपुरी की जल निकासी की समस्याओं से निवासियों को जल्द ही छुटकारा मिलेगा। आज अपर जिला मजिस्ट्रेट अमित सिंह को निर्देशित करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जल्द से जल्द इन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण ही जाना चाहिए व रामपुरी की जल निकासी की समस्या हेतु नाले निर्माण पर शीघ्र अति शीघ्र कार्य शुरू हो जाना चाहिए।

इस अवसर पर रोहताश पाल, कपिल त्यागी, सुषमा पुंडीर, तेजपाल गुर्जर, संजय गर्ग, आर के त्यागी, अंजना शर्मा, जगदीश पांचाल, सुनील पाल, शिवकुमार धीमान, रामकुमार वर्मा आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top