डीजीपी के हुक्म की तामील,सूबे सिंह ने गरीबों से खरीदें दीये

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस गरीबों की दीपावली को खुशियों की सौगात के साथ रोशन करने के सराहनीय और अभूतपूर्व प्रयासों में जुटी हुई है। डीजीपी ओपी सिंह के आदेशों के मातहत एसएसपी अभिषेक यादव के मार्ग निर्देशन में बाजारों में सड़कों के किनारे मिट्टी के दीये बेचने वाले गरीब कुम्हारों के पास जाकर खरीददार बनी खाकी ने अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए ऐसे ही गरीबों के घर आंगन पर जाकर खुशियों की दस्तक दी है।






चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र की गरीब बस्तियों में जाकर गरीब परिवारों के बीच दीपावली मनाने का काम किया। बच्चों के लिए उन्होंने मिठाईयां और पटाखे भी वितरित किये। खाकी के हाथों दीपावली का उपहार पाकर गरीब बचपन भी खिल उठा। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर पुलिस कर्मियों को भी एक आत्मिक प्रसन्नता हुई।







इस बार दीपावली को पुलिस विभाग ने एक नये अंदाज और संदेश के साथ मनाने का काम किया है। थानों और चौकियों को मिट्टी के दीयों के साथ रोशन करने के डीजीपी के आदेश का पालन कराने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद के पुलिसकर्मियों का मार्ग निर्देशन किया, तो अनेक प्रेरक और सराहनीय संदेश बाजारों में हमें देखने को मिले। पुलिस अफसरों ने सड़क किनारे बैठे गरीब कुम्हारों के पास जाकर मिट्टी के दीये खुद तो खरीदे ही, लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते हुए एक मिसाल कायम की। इसके साथ ही अब पुलिस कर्मी गरीबों के बीच दीपावली मनाने की सराहनीय पहल में भी जुटे नजर आ रहे हैं। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र में ऐसा ही देखने को मिला। जब दीपावली पर पटाखों की गूंज और रंग बिरंगी आतिशबाजी से रोशन आसमां में गरीबों की खुशियों ने भी हिस्सेदारी की है।





अब से पहले आसमान में छूटने वाले पटाखों को देखकर ही गरीब परिवारों के बच्चे दीपोत्सव के अवसर पर अपनी खुशी का अहसास कर लेते थे। वह दूसरों के आंगन में झांककर वहां झिलमिल होते सितारों जैसी साज सज्जा को देखकर ही दिल को सुकून महसूस करते नजर आते थे। इस बार चरथावल पुलिस ने ऐसे गरीब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए उनकी बस्ती और मोहल्लों में जाकर पटाखे और मिठाइयों का वितरण किया और दीपावली के संदेश को जीवटता प्रदान करने का काम किया है। गरीब बच्चों का मन भी दीवाली में पटाखे जलाकर मिठाई खाने का होता है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण ऐसे घरों के बच्चे अपना मन मार कर रह जाते हैं। इस बार चरथावल पुलिस ने क्षेत्र में गरीबों के बीच भी खुशियों की सौगात ले जाने का काम किया।






थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने गरीब परिवारों के बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाने का काम किया। वह थाने के एसएसआई गिरी, कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी, सिपाही राहुल त्यागी आदि के साथ क्षेत्र के ऐसे गरीब परिवारों के बच्चों के पास पहुंचे, जोकि दीपावली की चकाचौंध के बाद भी गुरबत के अंधेरे में मायूसी का लबादा ओढ़े हुए थे। इन बच्चों के मायूस चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए उनकी बस्ती और मोहल्ले तक पहुंची चरथावल पुलिस के हाथों जब उपहार मिले तो यह गरीब बचपन भी खिलखिला उठा।





थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने यहां बच्चों को पटाखे व मिठाई का वितरण किया। उन्होंने बच्चों को अपने हाथ से मिठाई खिलाई, पटाखे और मिठाई का यह प्रेमभरा उपहार पाकर ये बच्चे गदगद हो गए। इसके साथ ही थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने थाना परिसर में दीपावली भोज का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र में जिम्मेदार लोगों, थाना और चौकियों के पुलिस स्टाफ के साथ ही पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया था।

epmty
epmty
Top