धनतेरस पर जन विश्वास जीतने सड़कों पर उतरे मुजफ्फरनगर के डीएम और एसएसपी

धनतेरस पर जन विश्वास जीतने सड़कों पर उतरे मुजफ्फरनगर डीएम और एसएसपी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। दीपावली के त्यौहार पर जनपद में सुरक्षा और व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार अभिनव प्रयोग कर रहा है। जहां एसएसपी ने शहर से गांव देहात तक सुरक्षा के प्रति लोगों में विश्वास जगाने और पुलिस फोर्स को सतर्क व सजग बनाने के लिए 'ओपन हाउस' किया तो वहीं मां लक्ष्मी के पर्व धनतेरस पर शहर की जनता के बीच त्यौहार की खुशियों को बांटने और जनविश्वास जीतने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. भी सड़कों पर उतरी नजर आयी।





डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने बाजारों में पैदल भ्रमण करते हुए लोगों से खुलकर बातचीत की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनसे विचार भी जानें। उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा, डीएम और एसएसपी को अपने बीच पाकर लोगों के साथ ही व्यापारी, दुकानदार भी प्रसन्न नजर आये। लोगों ने दोनों अफसरों के इस प्रयास की जमकर सराहना भी की।





धनतेरस पर ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हुए शहर के बाजार में जब पुलिस और प्रशासनिक अफसर फुट पैट्रोलिंग के लिए उतरे तो दुकानदारों से लेकर ग्राहकों तक सुरक्षा के लिए एक उम्मीद जागृत हुई। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने एसएसपी अभिषेक यादव के साथ शहर के बाजारों से सरस मेले तक गश्त करते हुए शहर का जायजा लिया। डीएम और एसएसपी जैसे बड़े अफसरों के इस प्रयास से पुलिस फोर्स में भी उत्साह बना हुआ है। वहीं एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने भी शाम के समय शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार भगत सिंह रोड पर पैदल मार्च किया। उन्होंने कई स्थानों पर रुककर ग्राहकों से बातचीत की, उनको शुभकामनाएं दी तो वहीं दुकानदारों, सड़क किनारे सामान बेच रहे लोगों और व्यापारियों के पास जाकर सतर्क रहने पर जोर दिया और विश्वास जताया कि पुलिस फोर्स उनकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है।





शुक्रवार को धनतेरस पर्व के अवसर पर शहर के बाजारों में सवेरे से ही ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। शहर के भगत सिंह रोड, सर्राफा बाजार के साथ ही कोर्ट रोड, मेरठ रोड, रुड़की रोड, पालिका बाजार, अंसारी रोड, झांसी की रानी, टाउनहाल रोड, एसडी मार्किट, मोलाहेडी मार्किट, गोल मार्किट सहित नई मण्डी क्षेत्र के बिन्दल बाजार, चैड़ी गली, गऊशाला रोड, बालाजी धाम रोड के अलावा अन्य सभी प्रमुख बाजारों में सुबह से ही खरीददार उमड़ रहे था। दिन ढलने के बाद बाजारों में ग्राहकों की रौनक और बढ़ गयी और रात्रि तक बाजार गुलजार रहे। इसे देखते हुए बाजारों में पुलिस फोर्स चैकस और सजग नजर आयी। धनतेरस पर लोगों को त्यौहार सुरक्षित और शांति व्यवस्था के बीच मनाने के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की पूरी फौज सड़क पर नजर आ रही थी। यह पहला अवसर था, जबकि धनतेरस पर डीएम और एसएसपी स्तर के अधिकारी सड़कों पर पैदल भ्रमण कर रहे थे। त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुलिस बल के साथ थाना नई मण्डी क्षेत्र में सडकों व बाजारों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की। दोनों अफसरों ने जनपद के व्यापारियों, राहगीरों, दुकानदारों और ग्राहकों से रूककर स्वयं वार्ता की। डीएम ने अपने परिवार के साथ बाजार में दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए सामान खरीदने के लिए आयी महिलाओं से बातचीत की। उनकी समस्या की जानकारी की गयी एवं स्वयं सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था की जानकारी कर उसे और सुदृढ बनाने का आश्वासन दिया।


डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद के समस्त नागिरकों को त्योहारों के दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा का वातावरण प्रदान करने का पूर्ण भरोसा दिया। एसएसपी अभिषेक यादव ने डीएम के साथ की गयी इस फुट पैट्रोलिंग के दौरान जनपद की डॉग स्क्वायड टीम को भी शामिल किया था, जिससे मुजफ्फरनगर के नागरिकों की सुरक्षा में कोई चूक ना हों।






इधर डीएम और एसएसपी ने नई मण्डी क्षेत्र में बाजार में पैदल मार्च करते हुए लोगों को सकुशल त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित किया तो वहीं शहर के भगत सिंह रोड पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल पूरे लाव लश्कर के साथ फुट पैट्रोलिंग करते हुए नजर आये। शिव चैक पर पहुंचकर उन्होंने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त शुरू की। वह रास्ते में रुकते हुए लोगों के साथ घुल मिल भी रहे थे। अपने घरों की सजावट के लिए, पूजा के लिए सामान खरीद रहे लोगों से वह बतियाते रहे। लोगों को रोककर भी उन्होंने बाजार में सुरक्षा को लेकर जानकारी ली। लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस हर कदम सुरक्षा में साथ खड़ी है। वहीं उन्होंने दुकानों पर व्यापार कर रहे व्यापारियों व अन्य लोगों से भी बात की। सीओ सिटी आईपीएस डा. दीक्षा शर्मा और शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कपरवान भी उनके साथ रहे। पुलिस के इस पैदल गश्त की लोगों ने जमकर सराहना की।

epmty
epmty
Top